image: Chamoli Garhwal youth Scorched due to electric current

गढ़वाल: बिजली विभाग की लापरवाही, बुरी तरह झुलसा युवक

थराली विकासखण्ड के किमनी गांव में विद्युत लाइन ठीक करने के दौरान विद्युत विभाग का एक संविदाकर्मी करेंट की चपेट में आ गया..उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है
Sep 11 2020 7:14PM, Writer:मोहन गिरी, थराली

चमोली जिले से एक दुखद खबर है। घटना सुबह 9 बजकर 45 मिनट की है जब विद्युत विभाग का एक संविदाकर्मी प्रदीप सिंह रावत उम्र 26 वर्ष 11 केवी विद्युत लाइन ठीक करने किमनी गांव पहुंचा था। संविदाकर्मी प्रदीप ने पहले सब स्टेशन से शट डाउन लिया था। दो लाइनों को जोड़ने के बाद जैसे ही वो तीसरी लाइन की मरम्मत में जुटा था, अचानक विद्युत लाइन में बिजली दौड़ने लगी। इसके बाद युवक करेंट की चपेट में आ गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया। चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी के मुताबिक युवक करेंट लगने से काफी जल गया लेकिन युवक की स्थिति ठीक बताई जा रही है। प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टरों ने युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया है। वहीं युवक के परिजनों ने विद्युत विभाग और सब स्टेशन में तैनात कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में एक और बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने किया आइसोलेट
युवक के पिता का कहना है कि पहले भी कई लाइन मैन के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके विभागीय कर्मी लापरवाही से बाज आने का नाम नही ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय आदेश पर ही उनका पुत्र लाइन की मरम्मत के लिए गया था, लेकिन सब स्टेशन में तैनात कर्मी ने अपनी मर्जी से ही शटडाउन खोल दिया। इस वजह से करेंट की चपेट में आकर उनका लड़का घायल हो गया। वहीं विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमंत चमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि सब स्टेशन में जाकर शटडाउन रजिस्टर की जांच की जाएगी कि किस समय और कितनी देर के लिए शटडाउन लिया गया था। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जा सकेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home