अभी अभी: उत्तराखंड में 995 लोग कोरोना पॉजिटिव, 29 हजार के पार टोटल..आज 11 मौत
आज उत्तराखंड में 995 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में 29221 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं।
Sep 11 2020 7:18PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 995 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब उत्तराखंड में 1000 से ज्यादा या एक हजार के करीब लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29000 को पार कर गया है। इस वक्त उत्तराखंड में 29221 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 14, बागेश्वर जिले से सात, चमोली जिले से 8, चंपावत जिले से 10, देहरादून जिले से 281, हरिद्वार जिले से 161, नैनीताल जिले से 110, पौड़ी गढ़वाल से 43, पिथौरागढ़ से 39, रुद्रप्रयाग जिले से 5, टिहरी गढ़वाल से 29, उधम सिंह नगर से 271 और उत्तरकाशी जिले से 17 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 488 इलाके सील किए गए हैं। आज उत्तराखंड में 11 लोगों की मौत हुई है। ऐसे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अब कोरोनावायरस संक्रमण के स्तर पर पहुंच रहा है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: बिजली विभाग की लापरवाही, बुरी तरह झुलसा युवक
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 29221 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 851
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 356
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 498
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 501
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 6672
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 6150
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 3805
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1038
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -567
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 451
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1661
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5467
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1204