उत्तराखंड: अनलॉक-4 की घोषणा के बाद होटल-रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी, DM ने दिए निर्देश
अनलॉक 4 की घोषणा हो चुकी है और इसके साथ ही पौड़ी गढ़वाल में होटल और रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी शुरू हो गई है।
Sep 15 2020 9:46AM, Writer:Komal Negi
देशभर में अनलॉक 4 की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। लॉकडाउन से बंद पड़े रेस्टोरेंट और होटलों को फिर से खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पौड़ी गढ़वाल में सभी जिला आबकारी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर लोग रेस्टोरेंट और होटल खोल सकेंगे। इसके अलावा आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अधिकारियों से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त करने को कहा है। एक खबर के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बाहर संचालकों को पूरे नियमों का पालन करना होगा। बार में काम करने वाले कर्मचारियों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करना होगा। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गांव में घुस आया विशालकाय मगरमच्छ..ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी
इसके अलावा जो ग्राहक बार में प्रवेश करेगा उसका तापमान चेक करने के बाद ही भीतर आने दिया जाएगा..यह बात जरूर है कि बार खुलने के बाद उन्हें संचालित करते वक्त अनलॉक 4 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बार में अनिवार्य है
कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरीके से बाहर संचालित नहीं होंगे। कंटेनमेंट जोन के बाहर ही यह संचालित किए जाएंगे
बार में ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था पहले के मुताबिक नहीं होगी। सिर्फ 50 फ़ीसदी ग्राहक ही बार के भीतर बैठ सकेंगे
बार में आने वाले हर व्यक्ति का तापमान इंफ्रारेड थर्मामीटर से नापा जाएगा, जिस भी ग्राहक का तापमान सामान्य से अधिक होगा उसे बार में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी
हैंड ग्लव्स फेस मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा... इसके अलावा साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी।