ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 1192 लोग कोरोना पॉजिटिव, 13 मौत..37 हजार के पार टोटल
आज उत्तराखंड में 1192 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37000 के पार चला गया है।
Sep 17 2020 9:25PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 1192 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37000 के पार चला गया है। उत्तराखंड में अब तक कुल 37139 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित 460 लोगों की मौत हो चुकी है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 30, बागेश्वर जिले से 13, चमोली जिले से 67, चंपावत जिले से 9, देहरादून जिले से 430, हरिद्वार जिले से 149, नैनीताल जिले से 203, पौड़ी गढ़वाल जिले से 52, पिथौरागढ़ जिले से 49, रुद्रप्रयाग जिले से 15, टिहरी गढ़वाल जिले से 19, उधम सिंह नगर जिले से 117 और उत्तरकाशी जिले से 40 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। चिंता की बात यह भी है कि उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या 525 हो गई है यानी पूरे उत्तराखंड में कुल मिलाकर 525 इलाके सील किए गए हैं। आज यानी 17 सितंबर को एक दिन में उत्तराखंड में 13 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 460 पहुंच चुका है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 37139 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1009
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 482
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 660
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 595
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 9250
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 7692
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 4719
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1290
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 822
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 542
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1820
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 6782
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1476