ये हैं उत्तराखंड के टॉप-10 कोरोना प्रभावित जिले, मरीजों का आंकड़ा 1-1 हजार पार
प्रदेश के 10 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा 1-1 हजार पार हो गया है। देहरादून में तो ये आंकड़ा 13 हजार से ज्यादा है। आगे जानिए हर जिले का हाल
Oct 1 2020 12:45PM, Writer:Komal Negi
अनलॉक में छूट मिलने लगी है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि कोरोना खत्म हो गया। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अब भी बढ़ ही रहे हैं। प्रदेश के 10 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा 1 हजार पार हो गया है। देहरादून में तो ये आंकड़ा 13 हजार पार पहुंच गया है। जैसे-जैसे ढील मिल रही है, संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। बात करें पूरे प्रदेश की तो अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के 49000 केस मिले। ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 39035 है। प्रदेश में अब तक 611 कोरोना संक्रमितों ने जान गंवाई। चलिए अब उन जिलों का हाल जान लेते हैं, जो कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप टेन में हैं।
इस लिस्ट में पहला नंबर राजधानी देहरादून का है। देहरादून में अब तक कोरोना संक्रमण के 13203 केस मिले। कोरोना से मौत के सबसे ज्यादा मामले भी देहरादून में ही सामने आए। यहां अब तक 294 कोरोना संक्रमितों की जान गई।
कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है। यहां अब तक 9361 केस मिले। हरिद्वार में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 92 है। तीसरे नंबर पर ऊधमसिंहनगर जिला है। यहां कोरोना संक्रमण के 8435 केस मिले। जिले में 62 कोरोना संक्रमितों की जान गई। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली..पेशावर विद्रोह के महानायक को नमन, पढ़िए उनकी शौर्यगाथा
इसी तरह नैनीताल जिले में अब तक 5908 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। कोरोना से मौत के मामले में नैनीताल जिला दूसरे नंबर है। यहां अब तक 112 कोरोना संक्रमितों की जान गई। पहाड़ी जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
टिहरी गढ़वाल में अब तक कोरोना संक्रमण के 2327 केस सामने आए। यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 है।
उत्तरकाशी में 1991 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। यहां 6 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। पौ
ड़ी गढ़वाल में 1979 केस मिले, यहां करोना से मौत के 20 मामले सामने आए। अल्मोड़ा में 1516 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। यहां भी कोरोना संक्रमण से 8 लोगों की मौत हुई है। पिथौरागढ़ और चमोली में भी स्थिति बिगड़ रही है।
पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के 1074 केस सामने आए, जिले में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।
इसी तरह चमोली में अब तक 1042 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, हालांकि यहां कोरोना जानलेवा नहीं हुआ है। चमोली में अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। प्रदेश के 9 जिलों में 458 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: टिहरी झील में समाई बोलेरो..23 साल की दीक्षा रावत का शव मिला, बाकी लापता
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 49000 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1516
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 632
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 1042
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 840
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 13203
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 9361
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5908
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1979
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 1074
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 692
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2327
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 8435
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1991