उत्तराखंड: दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था युवक, खेत में मिली लाश
शनिवार को ऑफिस की छुट्टी होने के बाद मनीष दोस्तों संग पार्टी करने चला गया था, देर रात उसकी लाश धान के खेत में पड़ी मिली। आगे पढ़िए पूरी खबर
Oct 5 2020 10:34AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड का औद्योगिक जिला ऊधमसिंहनगर। 30 साल का मनीष कुमार इसी जिले के रुद्रपुर शहर में रहता था। मनीष आरबी कंपनी में काम करता था। घर में पत्नी और बच्चे हैं। शनिवार को ऑफिस की छुट्टी होने के बाद मनीष अपने दोस्तों संग पार्टी करने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। देर रात मनीष के एक्सीडेंट की खबर घरवालों को मिली। परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां मनीष की लाश धान के खेत में पड़ी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने मनीष की हत्या कर दी। वहीं पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मनीष की मौत का सच सबके सामने आएगा। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं। मनीष कुमार मूलरूप से बरेली के भोजीपुरा का रहने वाला था। वो लालपुर की आरबी कंपनी में जॉब कर रहा था। मनीष पत्नी राजकुमारी और बच्चों के साथ लालपुर स्थित आस्था कॉलोनी में किराये पर रहता था। परिजनों ने बताया कि शनिवार को शाम चार-पांच बजे कंपनी की छुट्टी होने के बाद वो दोस्तों संग पार्टी करने चला गया था। देर रात तक जब मनीष घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: इस सीजन सैलानियों के लिए बंद रहेगा देश का आखिरी गांव, ग्रामीणों की गजब पहल
इस दौरान परिजनों को सूचना मिली की मनीष का महाराजपुर में एक्सीडेंट हो गया है। परिजन वहां पहुंचे तो मनीष की स्कूटी सड़क किनारे पड़ी मिली, जबकि वो खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा था। परिजन मनीष को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीष की मौत की सूचना पर उनके पिता राममूर्ति लाल और भाई जितेंद्र भी रुद्रपुर पहुंच गए, जहां उन्होंने मनीष के साथियों पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मनीष रात को एक होटल में पार्टी कर रहा था, उसका फोन भी किसी दोस्त के पास था। कई बार फोन करने पर भी किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला एक्सीडेंट से जुड़ा लग रहा है। फिलहाल हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा।