image: Helicopter service to begin in Kedarnath

केदारनाथ के लिए शुरू होने वाली है हेलीकॉप्टर सेवा, 2 मिनट में जानिए लेटेस्ट अपडेट

सब कुछ ठीक रहा तो 9 अक्टूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी।
Oct 7 2020 4:26PM, Writer:Komal Negi

केदारनाथ धाम में यात्रियों की आमद बढ़ने से पुरानी रंगत लौट आई है। कुछ दिन पहले तक कोरोना संक्रमण के चलते लगी बंदिशों की वजह से गिनती के लोग ही धाम पहुंच रहे थे, लेकिन पाबंदियां हटने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब केदारनाथ धाम के लिए हेली कंपनियां भी जल्द सेवाएं शुरू करेंगी। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन को लेकर डीजीसीए की चार सदस्यीय टीम ने एमआई-26 हेलीपैड का निरीक्षण किया। सब कुछ ठीक रहा तो 9 अक्टूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से बुजुर्ग यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जिन लोगों को पहाड़ में पैदल चलने में तकलीफ होती है, वो हेली सेवा के जरिए धाम पहुंच सकेंगे। हेली सेवा की शुरुआत के बाद धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है

यह भी पढ़ें - केदारनाथ धाम में बिना मास्क पहने आ रहे हैं लोग, कब टूटेगी पुलिस और प्रशासन की नींद?
मंगलवार को डीजीसीए की चार सदस्यीय टीम एमआई-26 हेलीपैड का निरीक्षण करने पहुंची। हेलीकॉप्टर सेवा के सहायक नोडल अधिकारी एसएस पंवार ने बताया कि टीम ने केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। बुधवार को डीजीसीए की टीम केदारघाटी के हेलीपैड का निरीक्षण करेगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए इंतजामों को परखा जाएगा। निरीक्षण पूरा होने के बाद केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की शुरुआत हो जाएगी। अगले दो दिनों में कुछ हेली कंपनियों के हेलीकॉप्टर केदार घाटी में पहुंच जाएंगे। हेली सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि कपाट खुलने के बाद से अब तक बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के दर्शनों को 62201 यात्री पहुंच चुके हैं। अब तक 41240 यात्री बदरीनाथ पहुंचे, जबकि 20961 यात्रियों ने बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। मंगलवार को भी 1870 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home