image: Basic teachers recruitment in Uttarakhand

खुशखबरी: उत्तराखंड में दो हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती..2 मिनट में पढ़िए पूरी खबर

शिक्षा सचिव ने बताया कि, बेसिक शिक्षकों की भर्ती दो चरण में की जाएगी। पहले चरण में वर्ष 2018 की विज्ञप्ति के तहत पांच सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।
Oct 18 2020 10:43AM, Writer:Komal Negi

सरकारी बेसिक स्कूलों के लिए करीब दो हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्रवक्ता और एलटी कैडर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद सरकार ने बेसिक शिक्षकों पर फोकस किया है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने इसकी पुष्टि की। शिक्षा सचिव ने बताया कि, बेसिक शिक्षकों की भर्ती दो चरण में की जाएगी। पहले चरण में वर्ष 2018 की विज्ञप्ति के तहत पांच सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी अनुमति हाल में हाईकोर्ट ने दी है। जबकि, दूसरे चरण में करीब डेढ़ हजार बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसकी प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। शिक्षा निदेशालय से इन सभी पदों का ब्योरा मांग लिया गया है। उधर बेरोजगारों ने प्रवक्ता भर्ती में वर्तमान में एमए और बीएड की परीक्षा दे रहे लोगों को शामिल करने की मांग की। शुक्रवार को बेरोजगारों ने निदेशालय में अफसरों के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस साल कोरोना महामारी के कारण रिजल्ट समय पर जारी नहीं हुए है। जबकि, भर्ती में उत्तीर्ण लोगों को ही पात्र माना गया है।

यह भी पढ़ें - देहरादून: ट्रक ड्राइवर ने नाबालिग बच्ची को बनाया हवस का शिकार, दुष्कर्म के बाद सड़क पर छोड़ा
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश से हरिद्वार तक दौड़ेगी मेट्रो..जानिए 33 किलोमीटर के प्रोजेक्ट की खास बातें
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दुकान में सो रहे व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, सिर पर मिले चोट के निशान


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home