image: Complaint of Uttarakhand Police

उत्तराखंड पुलिस पर यूपी के सांसद ने लगाया उगाही का आरोप..PM और CM से शिकायत

उत्तराखंड पुलिस पर उगाही का आरोप लगने के बाद यूपी से लेकर उत्तराखंड तक हड़कंप मचा है। खासकर नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले के बॉर्डर में मौजूद थानों के पुलिसकर्मी ज्यादा परेशान हैं। आगे जानिए पूरा मामला
Nov 3 2020 9:53PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड पुलिस, आपकी मित्र। उत्तराखंड पुलिस का आदर्श वाक्य, लेकिन इन दिनों अपनी मित्र पुलिस कटघरे में खड़ी है। यूपी के कुछ बीजेपी नेताओं ने उत्तराखंड पुलिस पर उगाही करने का आरोप लगाया है। यही नहीं इन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर उत्तराखंड पुलिस की शिकायत भी की। शिकायत करने वाले दोनों लोग बीजेपी के बड़े नेता हैं। मामले की शिकायत

से भी की गई। जिसके बाद सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। उत्तराखंड पुलिस पर उगाही का आरोप लगने के बाद यूपी से लेकर उत्तराखंड तक हड़कंप मचा है। उत्तराखंड पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। खासकर नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले के बॉर्डर में मौजूद थानों के पुलिसकर्मी ज्यादा परेशान हैं। क्योंकि उगाही के आरोप इन्हीं पर लगे हैं। आरोप क्या है, ये भी बताते हैं। बीजेपी के दो बड़े नेताओं का कहना है कि यूपी के लिए उत्तराखंड से खनन सामग्री ले जाने वाले ट्रकों से पुलिस जमकर उगाही करती है। जो पैसा देने से इनकार करता है। उसकी गाड़ी सीज कर दी जाती है।आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देवभूमि को ये किसकी नज़र लगी? देहरादून में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म
उगाही की शिकायतें यूपी के इन दोनों बीजेपी नेताओं तक भी पहुंची। इन दोनों ने कहा कि उगाही की शिकायत सुनते-सुतने वो इतने परेशान हो चुके हैं कि उन्हें इसकी शिकायत सीधे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम त्रिवेंद्र से करनी पड़ी। अब शिकायत करने वाले नेताओं के बारे में भी जान लें। इनमें से एक हैं बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कुमार कश्यप। ये यूपी के आंवला से सांसद हैं। दूसरे नेता हैं विधायक पंडित राधा कृष्ण शर्मा। ये बदायूं के बिल्सी का प्रतिनिधित्व करते हैं। दोनों का आरोप है कि नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के बॉर्डर चेक पोस्ट पर उत्तराखंड पुलिस यूपी जाने वाले ट्रकों से उगाही करती है। मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों जिलों के पुलिस कांस्टेबल से लेकर एसएसपी तक परेशान हैं। ​यूपी के दो नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप बेहद संगीन हैं, जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं उगाही की शिकायत मिलने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीजी पुलिस अनिल रतूड़ी से बात कर कड़ी नाराजगी जताई। सीएम ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home