image: 6 people coming to Dehradun from Delhi are coronavirus positive

दिल्ली से देहरादून आ रहे 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने बॉर्डर से ही वापस लौटाया

आशारोड़ी चेकपोस्ट पर रैंडम सैंपलिंग के दौरान 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन लोगों को बॉर्डर से ही वापस लौटा दिया गया।
Nov 23 2020 2:41PM, Writer:Komal Negi

त्योहारी सीजन में दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वालों की तादाद बढ़ी है। इसी के साथ कोरोना संक्रमण का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, उत्तराखंड शासन ने भी बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है। चेकपोस्टों पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की रैंडम जांच की जा रही है। जब से रैंडम सैंपलिंग शुरू हुई है, तब से हर दिन कोरोना संक्रमण के नए केस पकड़ में आ रहे हैं। हर दिन कोरोना के नए केस मिल रहे हैं। बात करें देहरादून की तो यहां आशारोड़ी चेकपोस्ट में लोगों की जांच की जा रही है। पिछले तीन दिन में यहां कोरोना संक्रमण के 13 केस पकड़ में आए। कोरोना संक्रमित मिले ये लोग दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों से दून और मसूरी आ रहे थे। अच्छी बात ये रही कि बॉर्डर पर ही इन लोगों की जांच हो गई। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इन्हें वापस लौट दिया गया। देहरादून में आशारोड़ी चेकपोस्ट पर आने वाले वाहनों को रोक कर वाहन सवारों के सैंपल लिए जा रहे हैं। यहां तैनात डॉ. महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रविवार को 131 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिनमें से छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: उम्र सिर्फ 25 साल, अब तक पकड़े 9 हजार से ज्यादा सांप..2 बार हुआ मौत से सामना
कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों में एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा में रहने वाला ये परिवार देहरादून में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा था। इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाले दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये लोग मसूरी घूमने जा रहे थे। कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों को वापस लौटा दिया गया। एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि रविवार को आईएसबीटी पर कोरोना वायरस की जांच नहीं की गई। यहां तैनात टीम को कुल्हाल चेकपोस्ट पर भेजा गया था। कुल्हाल चेकपोस्ट पर 131 लोगों के सैंपल लिए गए। जिनमें से एक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जगह-जगह हेल्थ कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शास्त्रीनगर जन कल्याण समिति के आग्रह पर अरिहंत हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण जांच के लिए शिविर लगाया गया। जहां 13 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। प्रशासन के निर्देश पर अब रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के रैंडम सैंपल लिए जाएंगे। बॉर्डर पर भी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home