image: Tehri Garhwal Rakesh Thalwal Missing

गढ़वाल: बेटे की तलाश में दर दर भटक रहा है बुजुर्ग पिता..दो महीने से कोई खबर नहीं

नई टिहरी- जवान बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे बुजुर्ग हुकुम सिंह, मीडियाकर्मियों को बताई आपबीती
Nov 23 2020 2:48PM, Writer:Komal Negi

बुढ़ापा। ऐसी उम्र जिसमें बुजुर्गों को सेवा की जरूरत होती है, देखभाल की जरूरत होती है। उस उम्र में टिहरी गढ़वाल का एक बुजुर्ग अपने 40 साल के बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा है। जिस परिवार का जवान बेटा बिना किसी से कुछ कहे अचानक लापता हो जाए, उसके दर्द का आप और हम अंदाजा तक नहीं लगा सकते। जो लोग किसी हादसे में अपनी संतान को खो देते हैं, वो किसी तरह अपने दिल पर पत्थर रख खुद को समझा लेते हैं, लेकिन लापता लोगों के परिजन हर दिन अपनों के चले जाने के गम में तिल-तिल मरते हैं। 40 साल के राकेश सिंह थलवाल के परिजन भी इस वक्त ऐसे ही दर्द से गुजर रहे हैं। राकेश को गायब हुए दो महीने हो गए हैं। पिछले कई महीने से उनके बारे में कोई खबर नहीं मिली। राकेश के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, वो भी पिता के आने की राह देख रहे हैं। 40 साल के बेटे की तलाश के लिए बुजुर्ग हुकुम सिंह एक जगह से दूसरी जगह भटक रहे हैं। हुकुम सिंह ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। राकेश का परिवार प्रतापनगर के कुरान पट्टी गांव में रहता है। हुकुम सिंह बताते हैं कि उनका बेटा लंबगांव बाजार में किरन स्वीट शॉप पर काम करता था। उसे यहां काम करते हुए कई साल हो गए थे। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - दिल्ली से देहरादून आ रहे 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने बॉर्डर से ही वापस लौटाया
20 सिंतबर को रविवार के दिन जब बाजार बंद रहता है, वह लंबगांव से कहीं चला गया।। किसी ने बताया कि वह उत्तरकाशी की ओर पैदल ही जा रहा था। 20 सितंबर के बाद से राकेश की कोई खबर नहीं मिली। हुकुम सिंह बेटे को खोजने के लिए उत्तरकाशी में भटकते रहे, लेकिन राकेश कहां गया, उसके साथ क्या हुआ, इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल सका है। बुजुर्ग पिता ने रोते हुए मीडियाकर्मियों से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे को ढूंढने में मेरी मदद करें। हुकुम सिंह ने ये भी बताया कि राकेश की दिमागी हालत ठीक नहीं है। घर पर उसके दो मासूम बच्चे हैं। राज्य समीक्षा के माध्यम से हम भी आपसे अपील करते हैं कि राकेश को ढूंढने में मदद करें। अगर किसी के पास राकेश थलवाल से जुड़ी कोई सूचना हो तो हम तक पहुंचाएं या नजदीकी पुलिस स्टेशन को खबर करें। आपकी मदद से किसी परिवार की खोई खुशियां वापस आ सकती हैं। इसलिए इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि राकेश को ढूंढा जा सके।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home