उत्तराखंड: DGP बनते ही सबसे पहले ये काम करेंगे अशोक कुमार..तैयार है बड़ा प्लान
महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उत्तराखंड के हर एक पुलिस थाने के अंदर एक महिला दरोगा को तैनात किया जाएगा। उत्तराखंड में स्मैक तस्करों के खिलाफ भी सख्ती बरती जाएगी
Nov 23 2020 3:38PM, Writer:Komal Negi
आने वाले 30 नवंबर को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक यानी कि डीजीपी के पद को वरिष्ठ आईपीएस अशोक कुमार ग्रहण करने जा रहे हैं। उत्तराखंड के नए डीजीपी बनने जा रहे अशोक कुमार का कहना है कि जल्द ही उत्तराखंड की पुलिस स्मार्ट तरीकों को अपनाकर देश की सबसे स्मार्ट पुलिस में से एक बनेगी। पुलिस सिस्टम के अंदर कई नए बदलाव किए जाएंगे। जिन चीजों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था उन चीजों पर भी अब पुलिस फोकस करेगी और बेहतर ढंग से काम करेगी ताकि राज्य में नियम और कानून का कम से कम उल्लंघन हो। आईपीएस अशोक कुमार का कहना है पुलिस वेलफेयर के साथ अब स्मार्ट तरीकों से भी काम करेगी यानी कि अब पुलिस के आधुनिकीकरण के ऊपर भी नए सिरे से काम होगा। वही महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उत्तराखंड के हर एक पुलिस थाने के अंदर एक महिला दारोगा को तैनात किया जाएगा। यह बेहद सराहनीय कदम है। राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा और शोषण को देखते हुए हर एक थाने के अंदर अब कम से कम एक महिला दरोगा जरूर तैनात रहेगी। डीजीपी पद पर वरिष्ठ आईपीएस अशोक कुमार आने वाले 30 नवंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। आदेश जारी होने के बाद उन्होंने बीते शनिवार को अपनी प्राथमिकताओं के बारे में सबको जानकारी दी। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: बेटे की तलाश में दर दर भटक रहा है बुजुर्ग पिता..दो महीने से कोई खबर नहीं
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब क्रिमिनल्स का सफाया होगा और बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ पैदा किया जाएगा। वहीं उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे स्मैक तस्करों की भी अब खैर नहीं है। उन्होंने कहा "ऑपरेशन सत्य" के तहत हो रही कार्यवाही में पुलिस और भी अधिक तेजी लाएगी और ड्रग्स और साइबर क्राइम के आरोपियों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। उत्तराखंड में धड़ल्ले से चल रही स्मैक तस्करी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जो भी लोग इसके अंदर पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के अंदर नशे से पैदा हुई जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा है उसको सकारात्मक ऊर्जा में तब्दील करने की दिशा में भी पुलिस काम करेगी। यह एक बेहद अच्छा संकेत है। इसका अर्थ यह है कि जो भी लोग नशे की गिरफ्त में हैं और खासकर कि वे युवा जो अपनी राह से भटके हुए हैं, पुलिस उन युवाओं को सही राह में चलाने के लिए भी काम करेगी। राज्य में ऐसी पुलिसिंग व्यवस्था दी जाएगी, जिससे जनता में पुलिस के प्रति और अधिक विश्वास पैदा हो सके और आम आदमी उत्तराखंड की सड़कों पर सुरक्षित महसूस कर सके। वहीं दीजिए अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस थाने और कोतवाली के सरकारी वाहनों कि खस्ता हालत के ऊपर भी कई शिकायतें सामने आ रही हैं। उन शिकायतों पर भी सुनवाई होगी और यह कोशिश की जाएगी कि सभी थानों के अंदर बढ़िया वाहन उपलब्ध हों।