ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड में 530 लोग कोरोना पॉजिटिव, 5 मौत..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट
बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 5 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में मौत का आंकड़ा 11200 के पार पहुंच चुका है।
Nov 27 2020 9:52PM, Writer:Komal negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 530 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस किस तरह रफ्तार पकड़ रहा है। दुखद खबर यह भी है कि बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 5 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में मौत का आंकड़ा 11200 के पार पहुंच चुका है। उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 73527 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा से 22, बागेश्वर से 8, चमोली जिले से 38, चंपावत जिले से 45, देहरादून से 168, हरिद्वार से 43, नैनीताल से 69, पौड़ी गढ़वाल से 40, पिथौरागढ़ से 25, रुद्रप्रयाग से 20, टिहरी गढ़वाल से 11, उधम सिंह नगर जिले से 35 और उत्तरकाशी जिले से 8 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। एक बार फिर से उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। इस वक्त देहरादून में 7, पौड़ी गढ़वाल में एक और टिहरी गढ़वाल में एक इलाका सील किया गया है।