image: dgp Ashok Kumar special campaign in uttarakhand

उत्तराखंड: DGP बनते ही एक्शन में आए अशोक कुमार..पूरे राज्य में शुरू हुआ स्पेशल अभियान

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस जनता के लिए मित्र बनेगी और बदमाशों के लिए खौफ। जनता की शिकायत पर शत-प्रतिशत कार्रवाई होगी।
Dec 2 2020 4:01PM, Writer:Komal Negi

पुलिस महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही आईपीएस अशोक कुमार ने उत्तराखंड को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत प्रदेश में आज से अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी। ये अभियान दो महीने तक चलेगा। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस जनता के लिए मित्र बनेगी और बदमाशों के लिए खौफ। जनता की शिकायत पर शत-प्रतिशत कार्रवाई होगी। थाना-चौकियों में पीड़ितों की शिकायत ना सुनने वाले थानेदार और चौकी प्रभारियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग ही हमारा पहला लक्ष्य होगा। इस तरह सोमवार को महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है

यह भी पढ़ें - कंडाली का कमाल..कोरोना से लड़ने में कारगर है कंडाली, शोध में सामने आए रोचक तथ्य
सोमवार को पदभार संभालने के बाद उन्होंने जिला प्रभारियों, सेनानायकों, परिक्षेत्र प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में उन्होंने अपने मातहतों को भी कड़ा संदेश दिया। डीजीपी ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ 2 दिसंबर से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। ये अभियान 2 महीने तक चलेगा। बैठक में डीजीपी ने कहा कि पुलिस का प्रयास समाज को ऐसी पुलिस व्यवस्था प्रदान करने का है, जहां अपराधी पुलिस से डरे और आमजन सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी, नशा और दूसरे अपराधों से जुड़े विशेष प्रकोष्ठों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इन प्रकोष्ठों को सशक्त करने की जरूरत है। उन्होंने थानों में जन शिकायतों को शत प्रतिशत रिसीव करना सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: सुदूर गांवों में इंटरनेट हुआ 'फेल', तो गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ा रही है ये शिक्षिका
डीजीपी ने जनता के हितों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के हितों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, अवकाश और प्रमोशन संबंधी प्रक्रियाओं में सुधार किया जाएगा। ट्रांसफर नीति में एकरूपता लाई जाएगी। हर कर्मचारी को ट्रांसफर के लिए तीन ऑप्शन जरूर दिए जाएंगे। पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो पुलिसकर्मी लंबे वक्त से एक ही जगह पर जमे हुए हैं, वो ये ना समझें कि बेहतर परफॉर्मेंस दिए बिना वह ऐसे ही जमे रहेंगे। अगर एक जगह टिकना है तो सौ प्रतिशत कार्य और अनुशासन दिखाना होगा। बैठक में पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी पीवीके प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक पीएमवी मुरुगेशन और पुलिस महानिरीक्षक फायर अमित सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home