image: Car fire in Kotdwar

उत्तराखंड: पुल पर चलती कार में लगी भीषण आग, दो लोग घायल

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई।
Dec 2 2020 4:14PM, Writer:Komal Negi

कोटद्वार के मालन नदी पुल पर मंगलवार को देर रात एक कार में अचानक आग लग गई। यह घटना बीती रात करीब दस बजे की बताई जा रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो कार में कोटद्वार निवासी योगेश कुमार अपने दोस्त के साथ सवार थे। मालन नदी पुल पर आवारा पशुओं के होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ पर चढ़ गई। इसके साथ ही घर्षण और शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई। खबर है कि कार सवार दोनों लोगों को हल्की चोट आई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। कार सवारों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल कोटद्वार भेजा गया है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: DGP बनते ही एक्शन में आए अशोक कुमार..पूरे राज्य में शुरू हुआ स्पेशल अभियान


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home