आज उत्तराखंड में 680 लोग कोरोना पॉजिटव, 9 लोगों की मौत..देहरादून वाले सावधान रहें
उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 77573 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। देहरादून में अब तक 22456 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं।
Dec 5 2020 7:16PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 680 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं। इसके अलावा दुखद खबर यह भी है कि आज 1 दिन में उत्तराखंड में 8 लोगों की मौत हुई है। आज कुल मिलाकर 457 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 77573 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 50, बागेश्वर जिले से 25, चमोली जिले से 27, चंपावत जिले सहित 14, देहरादून जिले से 307, हरिद्वार जिले से 38, नैनीताल जिले से 87, पौड़ी गढ़वाल से 33, पिथौरागढ़ से 36, रुद्रप्रयाग से 9, टिहरी गढ़वाल से 15, उधम सिंह नगर से 31 और उत्तरकाशी से 8 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। राजधानी देहरादून में अब तक 22456 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 9 इलाके सील किए गए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: लॉकडाउन में नौकरी गई तो शुरू किया चप्पल, एलईडी बनाना..अब अच्छी कमाई