image: Bisht Industries Nainital Haldwani uttarakhand

उत्तराखंड में युवाओं के लिए गुड न्यूज, सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें अपना उद्योग

बिष्ट उद्योग से जुड़कर हर बेरोजगार युवा अपना काम शुरू कर सकता है। रोजगार शुरू करने के लिए ज्यादा जमापूंजी की जरूरत भी नहीं है। आगे जानिए पूरी डिटेल
Dec 16 2020 1:45PM, Writer:Komal Negi

नौकरी चले जाने का गम वही जान सकता है, जिसने कभी नौकरी की हो। इसकी अहमियत भी वही समझ सकता है, जिसने नौकरी पाने के लिए पैर घिसे हों, लेकिन कोरोना संकट ने एक झटके में कई लोगों की नौकरियां छीन लीं। अब नौकरी चली गई तो घर तो नहीं बैठ सकते, कुछ ना कुछ तो करना ही पड़ेगा ना। परेशानी की इस घड़ी में राज्य समीक्षा हर बेरोजगार युवा के साथ खड़ा है। हम समय-समय पर रोजगार संबंधी खबरें आप तक पहुंचाते रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको नैनीताल के हल्द्वानी में संचालित हो रहे बिष्ट उद्योग के बारे में बताएंगे। बिष्ट उद्योग से जुड़कर हर बेरोजगार युवा अपना काम शुरू कर सकता है। रोजगार शुरू करने के लिए ज्यादा जमापूंजी की भी जरूरत नहीं है। सिर्फ 15900 रुपये की लागत से आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। नैनीताल के हल्द्वानी में स्थित बिष्ट कैंडल एंड लाइट ट्रेडिंग कंपनी बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का अवसर दे रही है। कंपनी से जुड़ कर युवा सिर्फ 15900 रुपये की पूंजी लगाकर अपना उद्योग शुरू कर सकते हैं। अपने जैसे दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। बिष्ट उद्योग की तरफ से बेरोजगार भाई-बहनों की पूरी मदद की जाएगी। उद्योग से जुड़कर युवा अगरबत्ती, धूपबत्ती, कैंडल, चप्पल, साबुन, सर्फ और दूसरे कई उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग ले सकते हैं। आगे जानिए पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव भी कोरोना पॉजिटिव..पूरे राज्य में 83,500 के पार टोटल
काम सिखाने में भी बिष्ट उद्योग की तरफ से पूरी मदद की जाएगी। यही नहीं कच्चा माल भी प्रोवाइड कराया जाएगा। प्रोडक्ट बनाने के लिए सामान कहां से लाना है, इसकी मार्केटिंग कहां और कैसे करनी है। इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस तरह सिर्फ 15900 रुपये की पूंजी लगाकर कोई भी बेरोजगार युवा अपनी फैक्ट्री खोल सकता है। अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए www.bishtudhyog.com पर विजिट करें या नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। बिष्ट उद्योग द्वारा बेरोजगार भाई-बहनों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई ये पहल वाकई सराहनीय है। अब तक कई भाई-बहन बिष्ट उद्योग से जुड़कर अपने पांव पर खड़े हो चुके हैं। खुद समर्थ होने पर दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। अपनी फैक्ट्री शुरू कर के स्वावलंबी बनने के मौका अब आपके पास भी है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
मोबाइल नंबर
9639565309
9720412107
8979536621
7617643577


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home