उत्तराखंड रोजगार समाचार: उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली भर्तिया...पढ़ें पूरी डिटेल
फिलहाल रोपवे और पीआरटी प्रोजेक्ट के लिए भर्ती निकाली गई है। जरूरत पड़ने पर अन्य पदों के लिए भी आवेदन मांगे जाएंगे।
Dec 17 2020 3:06PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन उत्तराखंडवासियों का सफर सुखद बनाने के साथ-साथ यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर भी देगा। उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 15 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। भर्ती संबंधी सारी डिटेल राज्य समीक्षा आप तक पहुंचाएगा। सबसे पहले आपको प्रोजेक्ट के बारे में जरूरी बातें बताते हैं। उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दून से हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो रेल चलाने का प्रस्ताव तैयार है। हालांकि प्रस्ताव को अभी मंजूरी नहीं मिली है। दरअसल मेट्रो काफी खर्चीला प्रोजेक्ट है, इसलिए सरकार दूसरे विकल्पों पर भी ध्यान दे रही है। इसके अलावा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन हरिद्वार में पर्सनल रैपिड ट्रांजिट(पीआरटी) को चलाने को लेकर भी काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट का शुरुआती काम किया जा चुका है। अब अन्य कामों के लिए स्टाफ की जरूरत पड़ने लगी है। जिसके लिए उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 15 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है, उनमें डीजीएम सिविल, डीजीएम इलेक्ट्रिकल, मैनेजर आर्किटेक्ट, पीआरओ, असिस्टेंट मैनेजर एडमिन, असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस और असिस्टेंट मैनेजर सिविल के पद शामिल हैं। इसके अलावा ऑफिस सुप्रिटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर सिविल, जूनियर इंजीनियर एस एंड टी, लीगल असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन और सर्वेयर के पद भी भरे जाने हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यूकेएमआरसी की वेबसाइट https://www.ukmrc.org/ पर विजिट करें। यहां आपको करियर के विकल्प पर क्लिक करना है। जिसके बाद भर्ती का नोटिफिकेशन आपके सामने होगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गरुण गांव में 7 साल की बच्ची पर झपटा जंगली सुअर..बेटी को बचाने गए 5 लोग भी घायल
वेबसाइट पर ही आवेदन पत्र भी उपलब्ध है। इसका प्रिंट निकाल लें। आवेदन पत्र को भर के 14 जनवरी तक यूकेएमआरसी को भेजना होगा। उत्तराखंड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी) ने 15 पदों पर भर्तियां निकालने के साथ ही हरिद्वार में रोपवे और पीआरटी की तैयारियां तेज कर दी हैं। रोपवे प्रोजेक्ट को एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमेटी (ईएफसी) ने हरी झंडी दे दी है। इस तरह हरकी पैड़ी से चंडी देवी मंदिर के बीच रोपवे सेवा शुरू करने की तैयारी है। ईएफसी की मंजूरी के बाद प्रोजेक्ट का प्रस्ताव कैबिनेट मीटिंग में रखा जाएगा। फिलहाल रोपवे और पीआरटी प्रोजेक्ट के लिए भर्ती निकाली गई है। जरूरत पड़ने पर अन्य पदों के लिए भी आवेदन मांगे जाएंगे।