image: Coronavirus mortality rate in Uttarakhand is higher than in the country

उत्तराखंड में कोरोना मृत्यु दर देशभर से ज्यादा, रिकवरी रेट भी तेजी से गिरा

उत्तराखंड ने मृत्यु दर के मामले में राष्ट्र की औसत मृत्यु दर को भी पछाड़ दिया है। रिकवरी रेट के मामले में भी उत्तराखंड तेजी से पिछड़ रहा है। जानिए ताजा आंकड़े-
Dec 21 2020 3:48PM, Writer:Komal Negi

कोरोना संक्रमण की दूसरी बड़ी लहर वर्तमान में राज्य में सक्रिय हो रखी है और इसने सरकार समेत सभी जिला प्रशासन को भी बेहद चिंता में डाल रखा है। इस दूसरी बड़ी लहर में मृत्यु दर तेजी से बढ़ रही है और रिकवरी रेट कम है। राज्य में लोग लगातार कोरोना के कारण दम तोड़ रहे हैं और संक्रमितों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक न्यूज रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड ने मृत्यु दर के मामले में राष्ट्र की औसत मृत्यु दर को भी पछाड़ दिया है और यह बेहद चिंता की बात है। उत्तराखंड में देश से भी अधिक मृत्यु दर है और रिकवरी रेट भी धीरे-धीरे पिछड़ रहा है

यह भी पढ़ें - पहाड़ में गाड़ी चलाते वक्त रहें सावधान..बर्फ में पलटी अधिकारियों की जीप, किस्मत से बची जान
अब तक राज्य में 86,317 संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 1,413 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में देश से भी अधिक मृत्यु दर चल रहा है राज्य में कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। देश में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है जबकि राज्य के अंदर मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत से भी अधिक हो चुकी है। बुरी खबर यह है कि उत्तराखंड रिकवरी रेट के मामले में भी पिछड़ रहा है। देश में रिकवरी की दर 96 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है जबकि राज्य में रिकवरी की दर लगातार गिर रही है और यह 90 प्रतिशत से भी नीचे खिसक गई है। बीते रविवार को राज्य में 464 नए संक्रमित मरीज पाए गए जबकि 5 संक्रमितों की मृत्यु हो गई जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 86,317 हो गई है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अपनी कार में नेमप्लेट लगाने वाले अब हो जाएं सावधान, पुलिस करेगी बड़ी कार्रवाई
बात करें मृत्यु दर की तो राज्य में अब तक मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1413 हो गया है और यह मृत्यु दर देश के औसतन मृत्यु दर से भी अधिक है जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंताजनक खबर है। बीते रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया जिसमें सबसे अधिक देश राजधानी दून में पाए गए देहरादून में 188, नैनीताल में 73, पिथौरागढ़ में 42, हरिद्वार में 31, अल्मोड़ा में 22, यूएस नगर में 19 उत्तरकाशी में 18, चमोली में 18, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 11 और सबसे कम बागेश्वर में चार संक्रमित पाए गए। कुल 464 संक्रमित बीते रविवार को पाए गए। मृत्यु दर की बात करें तो बीते रविवार को उत्तराखंड में 5 संक्रमितों ने दम तोड़ा। एम्स ऋषिकेश में 3 लोगों ने कोरोना के कारण मृत्यु हुई। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक और देहरादून के वेल्मेड अस्पताल में एक संक्रमित की मृत्यु हो गई। वहीं बीते रविवार को राज्य में 347 मरीज स्वस्थ हो गए और उनको डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य से कुल 9,112 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 13 हजार से अधिक मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 89.99 प्रतिशत हो गई है जो कि देश की औसत रिकवरी रेट से भी कम है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home