image: moving car caught Fire in Pauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल: आग का गोला बनी सड़क पर चलती कार..सूझबूझ से बची चालक की जान

शुक्र है कि कार के आग पकड़ने से पहले ही उसमें सवार व्यक्ति बाहर आ गया था। जिससे उसकी जान बच गई। आगे पढ़िए पूरी खबर
Dec 25 2020 11:13PM, Writer:Komal Negi

डराने वाली ये तस्वीरें पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर की हैं। जहां कड़ाके की ठंड के बीच एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार से धुआं उठने लगा। हाईवे पर खड़ी कार धू-धू कर जलने लगी। कार को जलते देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने भी अपनी गाड़ियां रोक लीं और दूर खड़े होकर तमाशा देखने लगे। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कार में एक व्यक्ति सवार था। शुक्र है कि कार के आग पकड़ने से पहले ही उसमें सवार व्यक्ति बाहर आ गया था। जिससे उसकी जान बच गई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड को नए साल पर मिलेगा ये शानदार तोहफा..ऑल वेदर रोड पर तैयार है ये हाईटेक टनल
हादसा श्रीनगर के श्रीकोट बैंड के पास हुआ। जहां भगवती मेमोरियल स्कूल के पास एनएच-58 पर रास्ते में चलती कार ने अचानक आग पकड़ ली। कार के आग पकड़ने से पहले ही उसमें सवार व्यक्ति बाहर आ गया था। कार सवार के उतरते ही कार ने अचानक आग पकड़ ली। कार धू-धू कर जलने लगी। चालक ने बताया कि उसकी कार रास्ते पर चलते-चलते खराब हो गई थी। जिसके बाद उसमें अचानक आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी। गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। कार में सवार शख्स कार के आग पकड़ने से पहले ही बाहर आ गया था। बाद में आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग बुझाई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home