image: Tourist spots full in Uttarakhand

उत्तराखंड के सभी टूरिस्ट स्पाट्स नए साल के लिए फुल..31 को नाइट कर्फ्यू नहीं

कोरोना काल में यह व्यवसाय जहां लगभग चौपट रहा। अब रौनक बढ़ने की उम्मीदें बनीं हैं।
Dec 27 2020 6:21PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में नए साल के आगमन को लेकर होटल और रिजोर्ट सैलानियों के लिए सजने लगे हैं। कोरोना काल में यह व्यवसाय जहां लगभग चौपट रहा। अब रौनक बढ़ने की उम्मीदें बनीं हैं। कोरोना काल में सिर्फ अक्तूबर माह में पर्यटकों का सैलाब मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में नजर आया था। नए साल के आगमन को लेकर चोपता से लेकर औली तक बुकिंग फुल हो चुकी है। वहीं, पर्यटक नगरी मसूरी में 70 फीसदी तक होटलों में बुकिंग है। अलबत्ता, गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी और खिर्सू में अभी सन्नाटा सा नजर आ रहा है। जीएमवीएन के ज्यादात्तर गेस्ट हाउस कोविड सेंटर होने से वहां बुकिंग नहीं की जा रही है। होटलों में सरकारी गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अब तक 60 से 70 तक बुकिंग हो चुकी है। अब तक अक्तूबर माह में होटलों में बुकिंग की सबसे बेहतर स्थिति रही। तीर्थनगरी ऋषिकेश में नए साल का जश्न पर धमाल रहेगा। मुनिकीरेती, तपोवन, शिवपुरी क्षेत्र में होटल और रेस्टोरेंट अभी से पैक हो चुके हैं। ग्रेटर ऋषिकेश होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बिष्ट ने बताया कि पूरे क्षेत्र में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 90 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। पौड़ी मुख्यालय में ही छोटे बड़े करीब तीन दर्जन होटल हैं, लेकिन अभी तक न्यू ईयर बुकिंग के नाम पर होटल व्यवसाय के हाथ निराशा ही लगी है। यही हाल खिर्सू के टीआरएच के भी है। खिर्सू में दो जनवरी से तीन दिन की बुकिंग हैं।

यह भी पढ़ें - कोरोना 2: उत्तराखंड में यूरोप से लौटे 19 प्रवासी, 28 दिन तक निगरानी में रहेंगे
चमोली के बुग्यालों और पर्यटक स्थलों में खूब चहल- पहल अभी से शुरू हो गई है । कोरोना काल में सूने पड़े चोपता से लेकर औली तक होटलों व रिजार्टों में नए साल को फुल बुकिंग हो चुकी है। कुछ पर्यटक जोशीमठ में रुके हैं। एक रिजोर्ट संचालक नागेंद्र सकलानी ने बताया औली जीएमवीएन से लेकर सभी निजी रिजार्ट और टैंट कालोनी भी फुल हैं। न्यू ईयर को लेकर नई टिहरी में होटलों की बुकिंग तो सामान्य है, लेकिन धनोल्टी व काणाताल क्षेत्र के होटलों व रिजार्ट में अब तक लगभग 80 प्रतिशत तक बुकिंग आ चुकी है। धनोल्टी व काणाताल क्षेत्र में बीते 20 दिसंबर से ही बुकिंग आनी शुरू हो गई थी। टिहरी की कोटी झील में बोट यूनियन से जुड़े युवाओं ने न्यू ईअर जश्न मनाने के लिए कलाकारों को बुलाकर कार्यक्रम करने की व्यवस्था की है। थर्टी फर्स्ट को रात 8 से सुबह 10 बजे तक कर्फ्यू लगाए जाने की संभावनाओं पर फिलहाल विराम लग गया है। कर्फ्यू को लेकर शासन की ओर से अभी तक कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी फिलहाल ऐसी संभावनाओं से इनकार कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home