उत्तराखंड ब्रेकिंग: CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत अस्पताल में भर्ती, हाल ही में कोरोना पॉजिटिव मिले थे
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्हें दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Dec 27 2020 10:46PM, Writer:RajyaSameeksha Desk
उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर है। कोरोना से संक्रमित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत खराब होने पर उन्हें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर है कि में मुख्यमंत्री के फेफड़ों का सीटी स्कैन कराया है। इसके बाद फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन पाया गया है।इसके अलावा उनकी खून से संबंधित बाकी जांच भी की गई है। आपको यहां ये भी बता दें कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे। इस दौरान वो वर्चुअल रूप से विधानसभा सत्र में भी शामिल हुए। खबर है कि शनिवार से उन्हें हल्का बुखार था। जिस पर रविवार को दून अस्पताल में उनकी खून की जांच व सीटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन में फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन पाया गया है। जिसके बाद उन्हें एहतियातन भर्ती कर दिया गया है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि सिटी स्कैन में मुख्यमंत्री के फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन मिला है लेकिन चिंताजनक बात नहीं है।