गजब: स्वास्थ्यकर्मी को लगाई गई कोरोना वैक्सीन..हफ्ते भर बाद वो भी कोरोना पॉजिटिव
अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक 42 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी फाइजर वैक्सीन लेने के बाद हफ्ते भर के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। क्या वाकई कोरोना वैक्सीन कोरोना रोकने में संभव होगी?
Dec 31 2020 10:07PM, Writer:anushka
वैक्सीन के आते ही लोगों के बीच में राहत है कि अब कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई जल्द ही खत्म होगी और सब कुछ वापस से नॉर्मल हो जाएगा। मगर इसी बीच कैलिफोर्निया से बुरी खबर सामने आ रही है। अमेरिका की फाइजर और जर्मनी की बायोएनटैक दवा निर्माता कंपनी की तरफ से तैयार की गई फाइजर की कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन अमेरिका समेत दुनिया भर के कई बड़े देशों ने आपातकाल में मंजूरी दे दी है और बड़ी तादात में इसका वैक्सीनेशन भी करवाया जा रहा है। मगर इसी बीच एक बेहद चौंका देने वाली खबर अमेरिका के कैलिफोर्निया से सामने आई है। कैलिफोर्निया के एक 42 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी फाइजर वैक्सीन लेने के बाद हफ्ते भर के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जी हां जिस वैक्सीन का तकरीबन साल भर से इंतजार हो रहा था अब उस पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि वैक्सीन कारागर नहीं है तो कइयों को वैक्सीन लगाने के बाद साइड इफेक्ट्स भी हुए हैं। आगे पढ़िए
अब कैलिफोर्निया में नर्स का वैक्सीन लगाने के बाद भी पॉजिटिव पाए जाना चिंताजनक है। दो अलग स्थानीय अस्पतालों में नर्स का काम करने वाला कैलिफोर्निया का निवासी नर्स मैथ्यू डब्ल्यू को बीते 18 दिसंबर को फाइजर वैक्सीन लगी थी। उन्होंने कहा कि 1 दिन तक उनकी बाहों में दर्द रहा मगर इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार 6 दिन के बाद क्रिसमस के दिन वे बीमार पड़ गए और उनको थकान महसूस होने लगी। अगले दिन उन्होंने कोविड टेस्ट कराया जो कि पॉजिटिव निकला। वैक्सीन लगने के बाद कोरोना से संक्रमित होना कई सवाल खड़े कर देता है। वहीं कई सवालों पर विराम लगाते हुए अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ रेमर्स ने कहा है कि वैक्सीन लगाने के 10 से 14 दिन के बाद शरीर के अंदर प्रोटीन विकसित होता है। पहली बार में तकरीबन पचास फीसदी और दूसरी बार में 95 फीसदी प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है।