image: Army Recruitment Kotdwar

गढ़वाल: सेना भर्ती में 3056 में से 514 युवा ही पार कर सके दौड़..2542 युवाओं की सांसें फूली

कोटद्वार में चल रही थल सेना भर्ती रैली के दसवें दिन पौड़ी जनपद के कुल 3056 युवा भर्ती रैली में शामिल हुए जिसमें से केवल 514 अभ्यर्थियों ने दौड़ पास की और बाकी 2542 युवाओं का दम निकल गया।
Dec 31 2020 7:10PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के कोटद्वार में सेना भर्ती रैली जोरों-शोरों से चली हजारों युवा भर्ती रैली में भाग लेने आ रहे हैं। कोटद्वार में चल रही थल सेना भर्ती रैली के दसवें दिन पौड़ी जनपद के युवाओं ने जोरों शोरों के साथ भाग लिया। कुल 3056 युवा भर्ती रैली में शामिल हुए जिसमें से केवल 514 अभ्यर्थियों ने दौड़ पास की और बाकी 2542 युवाओं का दम निकल गया। 514 युवाओं ने 1600 मीटर दौड़ को निर्धारित समय में पार कर अगले दौर में प्रवेश किया। आज सुबह 5 बजे से ही काशीरामपुर तल्ला में युवाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। आज पौड़ी जनपद के कोटद्वार एवं यमकेश्वर तहसील के अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में भाग लेने पहुंचे। सुबह 5 बजे से काशीरामपुर तल्ला में प्रक्रिया शुरू होते ही युवाओं को लाइन में लगाकर और कोरोना के नियमों का पालन कर गबर सिंह कैंप में प्रवेश दिया। सभी युवाओं की लंबाई नाप कर और कोविड-19 नेगेटिव सर्टिफिकेट चेक करने के बाद अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को 200-200 के बैच में डिवाइड करने के बाद कैंप के बलवीर सिंह स्टेडियम में दौड़ने के लिए भेजा गया। भर्ती रैली के दसवें दिन कुल 3056 युवा रैली में हिस्सा लेने पहुंचे जबकि 3397 युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। 200 के बैच में कुल 3056 युवा दौड़े जिनमें से केवल 514 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ निर्धारित समय पर दौड़ पूरी कर अगले चरण में प्रवेश लिया जबकि 2542 अभ्यर्थियों का दम निकल गया। वहीं आज सेना भर्ती रैली में हरिद्वार के रुड़की एवं भगवानपुर के युवाओं ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: टिहरी झील की खूबसूरती को बयां करती कुमार विश्वास की कविता..आप भी सुनिए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home