उत्तराखंड: न्यू ईयर पर औली घूमने आया युवक लापता..तलाश जारी
न्यू ईयर पर अपने दोस्तों के साथ औली घूमने आना युवक को भारी पड़ गया। अब तक लापता हुए युवक का पता नहीं लग पाया है
Jan 3 2021 6:26PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के चमोली जिले का औली। यह पर्यटन स्थल बाहर के पर्यटकों को अपनी तरफ खूब आकर्षित करता है और हर वर्ष औली कई लोग घूमने के लिए आते हैं। खास कर कि बाहरी राज्यों के लोगों के बीच औली घूमने का काफी क्रेज है। हर वर्ष युवा भारी संख्या में अपने दोस्तों के साथ औली घूमने के लिए आते हैं और वहां के नजारों का लुत्फ उठाते हैं। मगर औली घूमने आना एक युवक को भारी पड़ गया। हाल ही में उत्तराखंड में औली घूमने आया एक पर्यटक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है और। युवक मूल रूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला है और वह नोएडा में पढ़ाई कर रहा है। जानकारी के अनुसार लापता हुआ युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ औली घूमने आया था और घूमने के दौरान ही वह अपने दोस्तों से बिछड़ गया। अब तक युवक का पता नहीं लग पाया है। उसके दोस्त ने बताया कि कुल 5 लोग जनवरी को नोएडा से औली घूमने के लिए आए थे। घूमने के दौरान ही वह अपने साथियों से बिछड़ गया। फिलहाल पुलिस एसडीआरएफ की टीम मिलकर लापता युवक की खोज कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा..अलकनंदा नदी में गिरा ट्रक, एक मौत..दो लोगों की हालत गंभीर
चलिए अब हम आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयोत शर्मा नोएडा में पढ़ाई कर रहा है। वह मूल रूप से जम्मू कश्मीर के उधमपुर का निवासी है। हाल ही में उदयोत और उसके चार अन्य साथियों का उत्तराखंड के औली में घूमने का प्लान बना और न्यू ईयर के बाद वे सभी औली घूमने के लिए निकल पड़े। बीते शनिवार को वे बर्फ देखने के लिए गोरसों टॉप पर घूमने गए थे, जहां पर उदयोत अपने साथियों से बिछड़ गया और उसके बाद से वह नहीं मिल पाया है। उसके मित्र अवनीश कुमार ने बताया कि उदयोत अचानक ही उनके ग्रुप से बिछड़ गया। उन्होंने अपने बिछड़े हुए साथी को ढूंढने का बहुत प्रयास किया मगर वह नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने युवक के लापता होने की खबर एसडीआरएफ की टीम को दे दी है और टीम युवक की खोज के लिए गोरसों टॉप रवाना हो गई है। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह का कहना है कि लापता युवक की खोज की जा रही है और जल्द ही उसको ढूंढ लिया जाएगा।