ब्रेकिंग: चमोली जिले में तबाही, रुद्रप्रयाग से देवप्रयाग तक अलर्ट..सावधान रहें
चमोली जिले में बांध टूटने के बाद निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। देखिए वीडियो Chamoli Disaster: Rishiganga project glacier in chamoli
Feb 7 2021 12:25PM, Writer:Komal Negi
आज की सबसे बड़ी खबर चमोली जिले से आई है। यहां खबर है कि ग्लेशियर टूटने के बाद ऋषि गंगा प्रोजेक्ट तबाह हो गया है। इसके बाद तबाही का आलम वीडियो के जरिए देखा जा सकता है। इस वक्त नदी अपने पूरे उफान पर है और निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। रुद्रप्रयाग में पुलिस सभी को अलर्ट कर रही है और नदी किनारे हटने की अपील कर रही है। रुद्रप्रयाग के साथ-साथ श्रीनगर और देवप्रयाग तक अलर्ट जारी हो गया है। नदी किनारे रह रहे लोगों से हमारी भी अपील है कि कृपया जल्द से जल्द अपना इलाका छोड़ें। आपको बता दें कि तपोवन में ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह हो गया है। इसमें कई लोगों के बहने की भी खबर है। वीडियो के जरिए आप तबाही का आलम देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: गढ़वाल में बांध टूटने की खबर...कई लोगों के बहने की सूचना, अलर्ट रहें