ब्रेकिंग: गढ़वाल में बांध टूटा...रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, देवप्रयाग हरिद्वार तक अलर्ट
रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, देवप्रयाग हरिद्वार तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। Chamoli Disaster: Chamoli dam broken news
Feb 7 2021 12:38PM, Writer:Komal Negi
चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने के बाद बांध टूटने की खबर है। खबर है कि ऋषि गंगा प्रोजेक्ट पूरी तरीके से तबाह हो चुका है। आपदा में कई लोगों के बहने की सूचना मिल रही है। ऐसे में नदी का विशालकाय रूप भी वीडियो के जरिए देखा जा सकता है। रुद्रप्रयाग से लेकर श्रीनगर देवप्रयाग से लेकर हरिद्वार तक अलर्ट जारी हो गया है। निचले इलाकों में रह रहे लोगों को इलाका छोड़ने की अपील की गई है। आपको बता दें अब तक मिली जानकारी के मुताबिक तपोवन क्षेत्र में ग्लेशियर टूट गया। इसका सीधा असर ऋषि गंगा प्रोजेक्ट पर पड़ा। प्रोजेक्ट के पूरे तरीके से तबाह होने की खबर है। तबाही का मंजर वीडियो के जरिए देखा जा सकता है। निचले इलाके में रह रहे लोगों से अपील की गई है कि वह तुरंत इलाका छोड़ दें।
यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: चमोली जिले में तबाही, रुद्रप्रयाग से देवप्रयाग तक अलर्ट..सावधान रहें