image: Robber arrested in Haldwani

उत्तराखंड: बिहार के बैंक में 40 लाख की डकैती करने वाला यहां छिपा था..पुलिस ने दबोचा

बिहार की एक बैंक से 40 लाख की डकैती करने वाले डकैत को हल्द्वानी पुलिस ने धर दबोचा है। जानिए पूरा मामला-
Feb 20 2021 8:22PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से 40 लाख रुपए की डकैती के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपी बिहार की एक बैंक से 40 लाख की डकैती करके वहां से फरार बताया जा रहा था और बिहार पुलिस की सूचना पर उत्तराखंड पुलिस ने डकैत को धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बिहार पुलिस काफी लंबे समय से इस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस आरोपी ने 28 जनवरी को बिहार के वैशाली जिले के एक्सिस बैंक की ब्रांच में दिनदहाड़े 40 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। तब से ही वह फरार बताया जा रहा था। वहां से भाग कर और पुलिस को चकमा देकर आरोपी उत्तराखंड के नैनीताल में आ गया था और बिहार पुलिस की सूचना पर आखिरकार उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है। एसओजी प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि बिहार की वैशाली पुलिस ने उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस को सूचना दी थी कि आरोपी विनोद ने बिहार के एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े 40 लाख रुपए लूट लिए हैं और वह डकैती के मामले में फरार चल रहा है। मुख्य आरोपी विनोद इन दिनों नैनीताल में है। मनोज रतूड़ी ने पुलिस की सूचना के बाद आरोपी विनोद कुमार को हल्द्वानी के भीमताल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी को लेने के लिए वैशाली पुलिस हल्द्वानी पहुंच गई है और अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कपकोट की दीपिका को बधाई..शादी के बाद भी पढ़ाई नहीं छोड़ी, बनी असिस्टेंट प्रोफेसर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home