पहाड़ के थल गांव की श्वेता को बधाई..द.अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन
जैसे ही श्वेता के भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने की खबर गांव तक पहुंची, तो वहां खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
Feb 27 2021 8:59PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के लिए एक शानदार खबर सामने आई है। पहाड़ की बेटियों ने हर बार साबित किया है कि वह किसी भी क्षेत्र में अपना दमखम दिखा सकती हैं। ऐसी ही एक बेटी है श्वेता वर्मा, जो कि पिथौरागढ़ के बेरीनाग की रहने वाली है। बेरीनाग की श्वेता वर्मा का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। श्वेता वर्मा बेरीनाग ब्लॉक के थल गांव की रहने वाली है। जैसे ही श्वेता के भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने की खबर गांव तक पहुंची, तो वहां खुशी की लहर दौड़ पड़ी। श्वेता के पिता मोहनलाल वर्मा का देहांत हो चुका है और उनकी मां कमला वर्मा आंगनबाड़ी में कार्यरत है। उनके बड़े भाई की थल में दुकान है। आपको बता दें कि शनिवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा की गई। दरअसल भारतीय महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैच और टी-20 मैचों की सीरीज के लिए तैयार होना है। 7 मार्च को लखनऊ में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से श्वेता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कांग्रेस की सीनियर लीडर पर दहेज हत्या का आरोप, बेटा गिरफ्तार..मां की तलाश