image: Shruti died in Dehradun road accident

देहरादून में दर्दनाक हादसा..22 साल की युवती की मौत, 6 मार्च को थी शादी

राजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक 22 साल की युवती की दर्दनाक मौत हो गई।
Feb 27 2021 9:12PM, Writer:Komal Negi

देहरादून से एक बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार देर रात राजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक 22 साल की युवती की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 6 मार्च को युवती की शादी होने वाली थी। हादसे ने परिवार की खुशियों को एक पल में मातम में बदल दिया। मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के जाखन इलाके की श्रुति शुक्रवार शाम शादी की शॉपिंग करके अपने परिचित के साथ बाइक से घर लौट रही थी। इस बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। भीषण हादसे में श्रुति की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर घायल हुए युवक को अस्पताल ले जाया गया । घटना की जानकारी मिलते ही श्रुति के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ के थल गांव की श्वेता को बधाई..द.अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home