image: Army recruitment exam paper leaked in Lansdon

गजब हाल है: उत्तराखंड में सेना भर्ती परीक्षा का पेपर लीक..मायूस लौटे सैकड़ों नौजवान

कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पेपर पहले ही लीक हो चुका था और अभ्यर्थियों के पास पहुंच चुका था।
Mar 1 2021 3:18PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के लैंसडौन से एक बड़ी खबर है। यहां 28 फरवरी को हजारों युवा सेना भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंचे थे। परीक्षा की तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी लेकिन इस बीच खबर मिलती है कि परीक्षा को रद्द किया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पेपर पहले ही लीक हो चुका था और अभ्यर्थियों के पास पहुंच चुका था। लेकिन पेपर देने पहुंचे युवाओं को यह बताया गया कि तकनीकी खामियों की वजह से परीक्षा रद्द हो रही है। परीक्षा देने के लिए उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से करीब 3700 युवा पहुंचे थे। आपको बता दें कि 22 दिसंबर को कोटद्वार में सेना भर्ती का आयोजन किया गया था। भर्ती में चयनित युवाओं के लिए 28 फरवरी को लैंसडाउन में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। सेना अधिकारियों ने दोबारा तिथि घोषित करने का आश्वासन दिया है। तिथि की घोषणा के बाद ही लिखित परीक्षा आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पिता के मौत के बाद मां ने आंगनबाड़ी में किया काम..अब टीम इंडिया के लिए खेलेगी बेटी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home