रुद्रप्रयाग: युवक ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी, घर के पास मिली लाश..गांव में हड़कंप
युवक संदीप भंडारी अपने घर से बमुश्किल पंद्रह-बस मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ मिला।
Mar 3 2021 5:41PM, Writer:Komal Negi
रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर है। यहां बसुकेदार तहसील के बीरों-देवल गांव के एक युवक ने घर के पास ही पेड़ से लटककर जान दे दी। घटना के बाद से घर, परिवार में मातम पसरा हुआ है। बसुकेदार पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि युवक संदीप भंडारी अपने घर से बमुश्किल पंद्रह-बस मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ मिला। शव को नीचे उतारने के बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा भरा गया। संभावना जताई जा रही है कि युवक द्वारा देर रात्रि को पेड़ पर रस्सी लटकाकर जान दी गई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक अपने परिवार में चार भाई-बहनों में तीसरा था। आगे जो भी जानकारी होगी, हम आपको जरूर देंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: इस जिले में पॉलीथिन यूज़ करने पर 100 रुपये जुर्माना..बेचने वालों पर 1 लाख का फाइन