उत्तराखंड: जंगल में मिली 15 साल के हाथी की लाश..कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं अधिकारी
नैनीताल के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सर्पदुली रेंज में हाल ही में एक 15 वर्षीय हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। कॉर्बेट के उच्चाधिकारी हाथी की मृत्यु पर बोलने से कतरा रहे हैं।
Mar 5 2021 6:10PM, Writer:Komal Negi
नैनीताल के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक बुरी खबर सामने आई है। टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज में हाल ही में एक 15 वर्षीय हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। हादसे के बाद से ही टाइगर रिजर्व के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी चिंता में आ रखे हैं। कॉर्बेट के उच्चाधिकारी हाथी की मृत्यु पर बोलने से कतरा रहे हैं। सवाल यह उठता है कि हाथी की मृत्यु आखिर क्यों हुई है और संबंधित अधिकारी हाथी की मृत्यु पर कुछ भी क्यों नहीं बोल रहे हैं। इस पूरी घटना के बाद से यह कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं हाथी की मौत की सूचना पर कॉर्बेट प्रशासन की टीम एवं पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने जांच शुरू की। कॉर्बेट के उच्चाधिकारी हाथी की मृत्यु पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। उनका कहना है कि हाथी लंबे समय से बीमार चल रहा था इसलिए उसकी मृत्यु हुई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री ध्यान दें..करना होगा गाइडलाइन का पालन
प्रशासन का यह कहना है कि हाथी लंबे समय से बीमार चल रहा था और लंबी बीमारी के चलते हाथी की मृत्यु हुई है। हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। बता दें कि हाथी की मृत्यु का पता तब लगा जब गश्त के दौरान सर्पदुली रेंज में वन कर्मियों को हाथी का शव मिला। इसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना कॉर्बेट के उच्च अधिकारियों को दी और कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने पहुंचकर हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया। प्रशासन ने कहा है कि हाथी लंबे समय से बीमार चल रहा था और हाथी का यूरेन पास नहीं हो रहा था जिस वजह से उसकी मौत हुई। अब सभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने तक हाथी की मृत्यु पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब इन सब के जवाब केवल तभी मिल पाएंगे जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएगी।