image: Army soldier arrested with a smack in Pauri Garhwal

गढ़वाल से शर्मनाक खबर..स्मैक तस्करी में सेना का जवान गिरफ्तार

महंगी गाड़ी के लालच में इस सेना के जवान ने अपनी सारी हदें पार कर दी और स्मैक का कारोबार करने लगा।
Mar 5 2021 6:31PM, Writer:Komal Negi

पौडी गढ़वाल SSP रेणुका देवी द्वारा नशामुक्त पौड़ी गढ़वाल अभियान के तहत जिले में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने को लेकर अभियान चलाने जाने को आदेशित किया गया था। अब अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ प्रभावी चैकिंग अभियान जारी है। इस बीच पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अभियुक्त शिवम गुसांई को हेंरिटेज स्कूल के पास से 4.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि शिवम भारतीय सेना का जवान है और असम में उसकी तैनाती है। महंगी गाड़ी के लालच में इस सेना के जवान ने अपनी सारी हदें पार कर दी और स्मैक का कारोबार करने लगा। उसे महँगी गाड़ी खरीदनी थी जिसके लिए पैसे कम पड़ने पर उसने ये सब किया है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह कोटद्वार क्षेत्र का मूल निवासी है वो स्मैक को बरेली से लेकर कोटद्वार में स्कूल/कॉलेजो में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए लाया था। जिस इस बारे में NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: जंगल में मिली 15 साल के हाथी की लाश..कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं अधिकारी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home