image: Know about the new CM of Uttarakhand

उत्तराखंड का अगला सीएम कौन? चार नामों में से एक पर लगेगी मुहर

सवाल यह है कि अब किसकी ताजपोशी होगी? इस वक्त उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों के बीच 4 नामों पर चर्चा हो रही है।
Mar 9 2021 2:41PM, Writer:Komal Negi

ये बात तो तय है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस्तीफा दे रहे हैं। ऐसे में सवाल यह है कि अब किसकी ताजपोशी होगी? इस वक्त उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों के बीच 4 नामों पर चर्चा हो रही है। सूत्रों के मुताबिक सतपाल महाराज, रमेश पोखरियाल निशंक, धन सिंह रावत और अजय भट्ट के नाम पर चर्चा हो रही है। खबरों के मुताबिक सीएम के साथ डिप्टी सीएम भी होगा। सूत्रों का ये भी कहना है कि डिप्टी सीएम की रेस में पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे हैं। उधर धन सिंह रावत को लेने मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर श्रीनगर पहुंचा और उन्हें देहरादून लेकर आया। इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोपहर देहरादून स्थित सीएम आवास पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके करीबी विधायक मुन्ना सिंह चौहान और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से तो बात नहीं की, लेकिन हाथ हिलाकर उनका अभिवादन जरूर किया। हालांकि जिस तरह की खबरें आ रही हैं उनसे यह जानकारी मिल रही है कि उन्हें केंद्र या फिर संगठन में कोई बड़ा पद दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से बड़ी खबर...धन सिंह रावत को लेने लेने श्रीनगर पहुंचा सीएम का हेलीकॉप्टर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home