उत्तराखंड में फिर से TSR सरकार..आखिरी वक्त में बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक
तो उत्तराखंड में एक बार फिर से TSR सरकार आ रही है। तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का नया सीएम बनाया गया है।
Mar 10 2021 11:46AM, Writer:Komal Negi
विधायकों के पसंदीदा, आमतौर पर मृदुभाषी, इनका नाम किसी विवाद से नहीं जुड़ा है...उत्तराखंड को आखिरकार नया मुख्यमंत्री मिल गया है। बीजेपी ने आखिरी वक्त में ऐसा मास्टरस्ट्रोक खेला कि हर कोई दंग रह गया। इसके साथ ही बीते 5 दिन से चल रही सुगबुगाहट को विराम लग गया। तीरथ सिंह रावत बेहद शांत छवि के नेता हैं। बीते लोकसभा चुनाव में वो पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। ऐसे में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट खाली हो रही है। इस सीट पर अब उपचुनाव होगा। देहरादून बीजेपी ऑफिस में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि- मेरे बचपन के मित्र तीरथ सिंह रावत को विधायक दल का नेता चुना गया है। तो एक बार फिर से उत्तराखंड को पौड़ी गढ़वाल से ही नया सीएम मिला है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के नए सीएम का नाम फाइनल..तीरथ सिंह रावत होंगे सीएम