image: Sex racket exposed in Rudrapur

उत्तराखंड: घर के अंदर सेक्स रैकेट..नाबालिग लड़कियों से करवाया जा रहा था गंदा काम

रुद्रपुर की एक कॉलोनी में दो लोग घर पर सेक्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से एक नाबालिग को छुड़ाया है।
Mar 10 2021 2:30PM, Writer:Komal Negi

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से एक नाबालिग को आजाद कराया। दोनों आरोपी घर में नाबालिग से देह व्यापार करा रहे थे। पुलिस ने नाबालिग को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज किया गया है। मामला रुद्रपुर का है। यहां सोमवार देर रात ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम को सूचना मिली थी कि हंस विहार कॉलोनी फेस-1 के एक घर में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। घर के आस-पास रहने वाले लोगों ने भी यहां संदिग्ध लोगों की आवाजाही की सूचना पुलिस को दी थी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के नए CM होंगे तीरथ सिंह रावत, जानिए उनका राजनीतिक सफर
सोमवार को घर में चल रही अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया और मौके पर एक टीम भेजी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक घर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके चंगुल से एक नाबालिग को छुड़ाया गया। आरोपियों की शिनाख्त कालाढूंगी नैनीताल के रहने वाले रोशन और और जितेंद्र कुमार निवासी जिगना थाना मीरगंज बिहार के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो लंबे वक्त से देह व्यापार के धंधे से जुड़े हैं। वो घर पर नाबालिग से देह व्यापार करा रहे थे। आरोपी रोशन ही जगह-जगह से ग्राहक ढूंढ कर लाता था। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। वहीं आरोपियों के चंगुल से छुड़ाई गई नाबालिग को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home