गढ़वाल: वायरल हुआ पुलिस अफसर की शानदार आवाज में गीत..देखिए- तू दिख्यांदी जन जुन्याली
टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र के थाना अध्यक्ष कुलदीप शाह का गाना इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। स्थानीय डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम में उन्होंने नरेंद्र सिंह नेगी का गीत गा कर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देखिए विडियो-
Mar 17 2021 4:03PM, Writer:Komal Negi
मित्रता सेवा और सुरक्षा की पुलिस.... यह उत्तराखंड की पुलिस का स्लोगन है। आमतौर पर पुलिसकर्मियों की छवि एक सख्त व्यक्तित्व की छवि के रूप में देखी जाती है। पुलिस का नाम सुनते ही हमारे आंखों के आगे एक बेहद अनुशासित और सख्त व्यक्ति का चेहरा सामने आता है। मगर यह हमेशा सच नहीं होता। उत्तराखंड की पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ जितनी सख्त है उतनी ही नरम वे असलियत में है। जी हां, अपने स्लोगन की तरह वे ना केवल उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षा करते हैं, दिन रात उनकी सेवा करते हैं मगर जब मित्रता की बात आती है तो भी वे पीछे नहीं हटते। और कई बार पुलिस वालों के सख्त व्यक्तित्व के पीछे कुछ ऐसे मासूमियत और मस्ती से भरे चेहरे सामने आ जाते हैं जिनको देखकर सभी के चेहरे खिल उठते हैं। कई पुलिसवालों के पीछे कई ऐसे कलाकार छुपे होते हैं जो समय आने के साथ लोगों के सामने ही आ जाते हैं और जाने-अनजाने में वे अपनी प्रतिभा की झलक दिखा जाते हैं। अब उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में ही देख लीजिए। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेटी से दुष्कर्म करने वाले सौतेले पिता को 10 साल जेल..सगी मां भी दोषी करार
टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र के थाना अध्यक्ष कुलदीप शाह का स्थानीय कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान नया ही रूप देखने को मिला जिसको देख कर वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कुराहट आ गई। कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा गाया गीत इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जी हां, घनसाली के थाना अध्यक्ष कुलदीप शाह ने हाल ही में स्थानीय डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम में उत्तराखंड की शान नरेंद्र सिंह नेगी का गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और इसी बीच किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी और अब यह वीडियो फेसबुक पर जबरदस्त वायरल हो रही है और लोग भारी संख्या में इस को साझा कर रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। थाना अध्यक्ष कुलदीप शाह ने गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीत को अपनी सुरीली आवाज में गाकर वहां पर मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उनके गाने के खत्म होने के बाद तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी। थाना अध्यक्ष कुलदीप शाह का यह गाना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और लोग इस को काफी पसंद कर रहे हैं। चलिए अब बिना देरी किए आप भी देखिए थानाध्यक्ष द्वारा गाए गीत की वीडियो
घनसाली थाना अध्यक्ष भाई कुलदीप शाह द्वारा नरेंद्र सिंह नेगी जी के इस शानदार गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति।
Posted by Rajpal Panwar on Tuesday, March 16, 2021