image: School closed in Haridwar till 15 April

उत्तराखंड: कोरोना फैलने का खतरा..इस जिले में 15 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद

कोविड-19 संक्रमण के फैलने का खतरा बना है। खतरे को देखते हुए हरिद्वार में सभी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
Apr 9 2021 2:26PM, Writer:Komal Negi

इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है। उधर हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा है, जहां देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में कोविड-19 संक्रमण के फैलने का खतरा बना है। खतरे को देखते हुए हरिद्वार में सभी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने यह आदेश दिया है कि कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्कूल बंद रखे जाएं। अब हरिद्वार में सभी स्कूल 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद रखेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को इन आदेशों का सख्ती से पालन करवाने को कहा गया है। इसके अलावा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है।



यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना का डर..बंद हो सकते हैं स्कूल, नाइट कर्फ्यू पर भी विचार


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home