image: 30 Containment Zone in Dehradun

देहरादून में कोरोना का सबसे बड़ा खतरा, 30 इलाके हुए सील..यहां भूलकर भी न जाएं

देहरादून के मुकाबले हरिद्वार जिले में फिर भी स्थिति बेहतर है। यहां ज्यादा भीड़ और ज्यादा सैंपल जांच होने के बावजूद संक्रमितों के मिलने की दर कम है।
Apr 14 2021 12:55PM, Writer:Komal Negi

हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से संत और श्रद्धालु यहां जुटे हुए हैं। भीड़ बढ़ रही है तो जाहिर है कोरोना संक्रमण के केसों में भी उछाल आएगा, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हरिद्वार से ज्यादा केस देहरादून जिले में रिपोर्ट हो रहे हैं। यानी देहरादून में संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। जबकि कुंभ में भीड़ और जांचें अधिक होने के बाद भी हरिद्वार में संक्रमण दर कम है। दून में कोरोना की दूसरी लहर भयानक तेजी से आगे बढ़ रही है। राजधानी दून कोरोना का हॉट स्पॉट बनती जा रही है। मंगलवार को देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण की दर 11.22 प्रतिशत रही। देहरादून के मुकाबले हरिद्वार जिले में फिर भी स्थिति बेहतर है। यहां ज्यादा भीड़ और सैंपल जांच होने के बावजूद संक्रमितों के मिलने की दर कम है। हरिद्वार जिले के मुकाबले देहरादून जिले में कम सैंपलों की जांच हो रही है। जबकि संक्रमण दर हरिद्वार से 10 गुना अधिक है।देहरादून में 30 इलाके कंटेनमेंट जोन बने हैं। देहरादून का सरस्वती सोनी मार्ग, रेस कोर्स गोविंद नगर, ओल्ड सर्वे रोड, 196 डीएल रोड, नारायण विहार देहरादून, हरियाली एनक्लेव लखनपुर, लेन नंबर 6 विजय पार्क एक्सटेंशन, हाउस नंबर 200 दीपनगर अजबपुर कलां, 36 गायत्री विहार लाइन नंबर दो, सुमन पुरी अधोईवाला, मोहिनी रोड डालनवाला, दून स्कूल देहरादून, बंजारावाला माफी, द्वारकापुरी जीएमएस रोड, इंदिरा नगर कावली, 4 ए रेस कोर्स, महेंद्र बिहार चकराता रोड, सीडीए कॉलोनी मंदाकिनी राजपुर रोड, फॉरेस्ट कॉलेज अकैडमी, खुर्बुरा मोहल्ला कांवली रोड, वेल्हम गर्ल्स स्कूल, 74/19 राजपुर रोड, सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक, वार्ड नंबर 3 ग्राम सहसपुर, मेन मार्केट सहसपुर, होप टाउन गर्ल्स स्कूल,ग्राम ऐत्नाबाग कांता कुंज गांव, गीता संस्कृत महाविद्यालय हरिपुर कलां, टीएचडीसी कॉलोनी और गीता कुटीर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भीमताल के युवक ने हल्द्वानी आकर की खुदकुशी..होटल के कमरे में खाया जहर
मंगलवार को दून में 6904 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 775 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। जबकि हरिद्वार जिले में मंगलवार को 31310 सैंपलों की जांच में 594 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमण रोकथाम के लिए शासन और जिला प्रशासन द्वारा देहरादून में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यहां 30 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे। रात साढ़े 10 बजे से सुबह पांच तक नाइट कर्फ्यू के दौरान लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगी है। एक साल पहले कोविड काल की शुरुआत में सबसे पहले देहरादून जिले में ही कोरोना संक्रमण फैला था। अब कोरोना की दूसरी लहर से भी देहरादून सबसे ज्यादा प्रभावित है। बात करें पूरे प्रदेश की तो मंगलवार को बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1925 संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 775 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। यहां प्रशासन द्वारा सुरक्षा और संक्रमण रोकथाम के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना काबू में नहीं आ रहा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home