CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा स्थगित..शिक्षा मंत्री पोखरियाल का बड़ा ऐलान
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द की गई है। इसके अलावा 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई है। मोदी सरकार ने ये फैसला लिया है।
Apr 14 2021 2:57PM, Writer:Komal Negi
अगर आपका बच्चा CBSE बोर्ड का परीक्षार्थी है तो आप ध्यान दें। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द की गई है। इसके अलावा 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई है। मोदी सरकार ने ये फैसला लिया है। दरअसल पीएम मोदी के साथ आज सीबीएसई के अधिकारियों और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ बैठक हुई। बैठक जिसके बाद लिया गया बड़ा फैसला दसवीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसका मतलब है कि दसवीं के बच्चों को प्रमोट किया जाएगा। लेकिन 12वीं की परीक्षाएं कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति ठीक होने के बाद होंगी। आपको बता दें कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा कराने में असमर्थता जता दी थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें -
जय देवभूमि: भगवान तुंगनाथ और भगवान मद्महेश्वर के कपाट खुलने की तिथि तय