ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज भी कोरोना विस्फोट..1953 लोग पॉजिटिव, 13 लोगों की मौत
आज उत्तराखंड में 13 लोगों की मौत हुई है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज 1953 नए केस सामने आए हैं।
Apr 14 2021 6:48PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है। स्थिति भयावह होती जा रही है.. बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 1925 लोक कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 13 लोगों की मौत हुई है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज 1953 नए केस सामने आए हैं। 13 मरीजों की मौत हुई है और 483 मरीज स्व्स्थ होकर घर लौटे हैं। आज अल्मोड़ा जिले में 92, बागेश्वर जिले में 6, चमोली जिले में 8, चंपावत जिले में 28, देहरादून में 796, हरिद्वार जिले में 525, नैनीताल जिले में 205, पौड़ी गढ़वाल जिले में 79, पिथौरागढ़ जिले में 4, रुद्रप्रयाग जिले में 6, टिहरी गढ़वाल में 78, उधमसिंगनगर जिले में 118 और उत्तरकाशी जिले में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। लगातार दिख रहा है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बुरी तरह से फैल रहा है। ऐसे में सावधान रहें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 48 घंटे में मिले 1000 कोरोना पॉजिटिव..दो हफ्ते पहले खत्म हो सकता है कुंभ मेला