उत्तराखंड: प्रचंड हुई कोरोना की दूसरी लहर, 4 जिलों में 58 इलाके सील..यहां भूलकर भी न जाएं
उत्तराखंड में कुल मिलाकर 58 इलाके सील कर दिए गए हैं। यहां पुलिस का सख्त पहरा है और लोगों की आवाजाही पर भी रोक है।
Apr 14 2021 7:25PM, Writer:Komal Negi
कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 54 इलाके सील कर दिए गए हैं। यहां पुलिस का सख्त पहरा है और लोगों की आवाजाही पर भी रोक है। सिर्फ जरूरी सेवाएं ही यहां पहुंच रही है। इस वक्त देहरादून में 30 इलाके कंटेनमेंट जोन बने हैं। देहरादून का सरस्वती सोनी मार्ग, रेस कोर्स गोविंद नगर, ओल्ड सर्वे रोड, 196 डीएल रोड, नारायण विहार देहरादून, हरियाली एनक्लेव लखनपुर, लेन नंबर 6 विजय पार्क एक्सटेंशन, हाउस नंबर 200 दीपनगर अजबपुर कलां, 36 गायत्री विहार लाइन नंबर दो, सुमन पुरी अधोईवाला, मोहिनी रोड डालनवाला, दून स्कूल देहरादून, बंजारावाला माफी, द्वारकापुरी जीएमएस रोड, इंदिरा नगर कावली, 4 ए रेस कोर्स, महेंद्र बिहार चकराता रोड, सीडीए कॉलोनी मंदाकिनी राजपुर रोड, फॉरेस्ट कॉलेज अकैडमी, खुर्बुरा मोहल्ला कांवली रोड, वेल्हम गर्ल्स स्कूल, 74/19 राजपुर रोड, सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक, वार्ड नंबर 3 ग्राम सहसपुर, मेन मार्केट सहसपुर, होप टाउन गर्ल्स स्कूल,ग्राम ऐत्नाबाग कांता कुंज गांव, गीता संस्कृत महाविद्यालय हरिपुर कलां, टीएचडीसी कॉलोनी और गीता कुटीर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 48 घंटे में मिले 1000 कोरोना पॉजिटिव..दो हफ्ते पहले खत्म हो सकता है कुंभ मेला
अब हरिद्वार की बात करते हैं यहां पर 5 कंटेनमेंट जोन है.. आईआईटी रुड़की कात्ले भवन, आईआईटी रुड़की विज्ञान कुंज, आईआईटी रुड़की कस्तूरबा हॉस्टल, कौर कॉलेज रुड़की केंपस और गणेशपुरम को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है
इसके अलावा नैनीताल जिले में 22 कंटेनमेंट जोन हैं। हिम्मतपुर का हाउस नंबर 190, ग्राम हरिपुर, बीके पुरम, हाउस नंबर 13 बसंत विहार, गली नंबर 3 इंदिरा कॉलोनी, सिटी डेंटल हॉस्पिटल रोड के पास का इलाका, बृजवासी कॉलोनी, जज फार्म का कुछ इलाका, चंदन विहार आरडब्लूए एनक्लेव फेज 2, गणेश विहार फेस टू, बद्रीपुरा, हरिपुर, रामपुर रोड फायर स्टेशन के पास का कुछ इलाका, देव बिहार भोटिया पढ़ाव, जॉय विला कंपाउंड तल्लीताल, पंपापुरस मेट्रोपोल कंपाउंड मल्लीताल, आर्यभट्ट वैधशाला परिसर, कैनफील्ड हॉस्टल कुमाऊं यूनिवर्सिटी और हरिपुर गांव का कुछ इलाका सील कर दिया गया है।
पौड़ी गढ़वाल में होटल चंद्रलोक श्रीकोट सील कर दिया गया है यह कंटेनमेंट जोन बना है।