उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट..7 जिलों में 86 इलाके सील, यहां भूलकर भी न जाएं
इस वक्त प्रदेश के 7 जिलों में 86 इलाके सील हैं। संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।
Apr 19 2021 11:32AM, Writer:Komal Negi
बढ़ते कोरोना वायरस के कहर को कम करने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत आन पड़ी है। प्रदेश में हर दिन कोरोना के हजारों नए केस मिल रहे हैं। देहरादून और हरिद्वार समेत सभी मैदानी जिलों में स्थिति ज्यादा खराब है। संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। इस वक्त प्रदेश के 7 जिलों में 86 इलाके सील हैं। देहरादून जिले में कुल 44 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां शहर में नारायण विहार, हरियाली एंक्लेव, दीपनगर, गायत्री विहार, सुमनपुरी, दून स्कूल, द्वारकापुरी, रेसकोर्स, फॉरेस्ट कॉलेज, खुड़बुड़ा मोहल्ला, वेल्हम गर्ल्स स्कूल और स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग हॉस्टल समेत 35 इलाके सील हैं। विकासनगर में ग्राम सहसपुर, होप टाउन गर्ल्स स्कूल और ग्राम शंकरपुर समेत 6 कंटेनमेंट जोन हैं। ऋषिकेश में न्यू जाटव बस्ती, मसूरी में तिब्बतन होम्स बिल्डिंग और डोईवाला में वार्ड नंबर-13 कंटेनमेंट जोन है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में पुलिस की शह चल रहा था ड्रग्स का कारोबार..चरस, स्मैक की बड़ी खेप जब्त
हरिद्वार के रुड़की में आईआईटी रुड़की कैंपस के 4 क्षेत्रों समेत 6 इलाके सील हैं। लक्सर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और ग्राम गोरधनपुर सील हैं। नैनीताल में 26 कंटेनमेंट जोन हैं। हल्द्वानी में बदरीपुरा, हरिपुर, देव विहार, नीलकंठ कॉलोनी समेत 19 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। नैनीताल में जवाहर नवोदय विद्यालय, आर्यभट्ट वेधशाला और कुमाऊं विश्वविद्यालय के हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। रामनगर में पंपापुरी और लालकुआं में ग्राम हरिपुर कंटेनमेंट जोन है। पौड़ी के श्रीनगर में होटल चंद्रलोक, स्वर्ग आश्रम और परमार्थ निकेतन कंटेनमेंट जोन हैं। उत्तरकाशी के भटवाड़ी में ग्राम बाड़ाहाट सील है। ऊधमसिंहनगर के किच्छा में वार्ड नंबर-1 सील है। चंपावत में रोडवेज कॉलोनी और ग्राम बड़गोट समेत 3 इलाके सील हैं। इस तरह 7 जिलों में 86 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। प्रशासन के अगले आदेश तक यहां रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। जरूरत के सामान की आपूर्ति प्रशासन द्वारा कराई जाएगी। बात करें कोरोना संक्रमित मरीजों की तो रविवार को प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 2630 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना के 17293 एक्टिव केस हैं। रविवार को प्रदेश में 12 मरीजों की मौत हुई। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 1868 मरीजों की मौत हो चुकी है।