उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले ध्यान दें..लग गया 1 हफ्ते का लॉकडाउन
सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच एक मीटिंग हुई। मीटिंग में तय हुआ है कि आज रात से एक सप्ताह तक संपूर्ण दिल्ली में कर्फ्यू लगाया जा रहा है।
Apr 19 2021 12:34PM, Writer:Komal Negi
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बड़ी खबर है। दिल्ली में 1 हफ्ते का कर्फ्यू लगाने की तैयारी हो चुकी है। जी हां दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार को टेंशन में डाल दिया है। ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच एक मीटिंग हुई। मीटिंग में तय हुआ है कि आज रात से एक सप्ताह तक संपूर्ण दिल्ली में कर्फ्यू लगाया जा रहा है। जो अगले सोमवार 26 अप्रैल की सुबह तक जारी रहेगा। इस दौरान बहुत की जरूरी सेवा से जुड़े लोगों को ही आवाजाही की इजाजत होगी। दिल्ली में अगले सोमवार तक कर्फ्यू लगाने की पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। इस बाबत सरकार द्वारा घोषणा हो गई है। इस बारे में सरकार की तरफ से आदेश जारी हो गए हैं। रविवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 25,462 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी पहुंची गई है।
यह भी पढ़ें -
उत्तराखंड में खतरनाक कोरोना..बीते 48 घंटे में 49 लोगों की मौत, देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े