गढ़वाल: गाय-बैल चराने गए 17 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला...मौके पर ही हुई मौत
टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर के मुखेम मोटर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।
Apr 19 2021 2:17PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं और लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से एक दुखद खबर है। टिहरी के प्रतापनगर के मुखेम मोटर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद से किशोर के घर में कोहराम मचा हुआ है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 17 साल का गणेश राणा अपनी छानी से गाय-बैल लेकर चराते हुए घर की तरफ आ रहा था। गणेश दीनगांव निवासी था..इस दौरान अचानक मुखेम से लंबगांव की तरफ आ रहे ट्रक ने गणेश राणा को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में गणेश राणा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि गणेश कक्षा नौ का छात्र था। उसकी मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना काल में जरूरी सेवाओं के कर्मचारी अगर हड़ताल पर गए..तो जाएगी नौकरी