image: Oxygen in hospitals in dehradun

कोरोनावायरस: देहरादून के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई..सरकार ने उठाया बड़ा कदम

उत्तराखँड की राजधानी देहरादून के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट मंडरा रहा है। ऐसे में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
Apr 21 2021 1:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कोरोनावायरस संकट के बीच इस वक्त देशभर के अस्पतालों पर एक संकट मंडरा रहा है। वो संकट है ऑक्सीजन का संकट। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और ऐसे में सरकार को बड़े और प्रभावी कदम उठाने हैं। इस वक्त यानी कोरोना संकट में मरीजों के लिए ऑक्सीजन संजीवनी का काम कर रही है लेकिन चिंता की बात ये है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म हो रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार भी सक्रिय हो गई है। ऑक्सीजन संकट को देखते हुए फिलहाल उद्योगों में सप्लाई पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि ऑक्सीजन का इस्तेमाल फार्मा उद्योगों के साथ-साथ फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स में होता है। ये बात आपको बता ही होगी कि देहरादून में भी बड़ी संख्या में फार्मा उद्योग है। इसके अलावा यहां फैब्रिकेशन और फूड प्रोसेसिंग यूनिट से जुड़े उद्योग भी हैं। इन सभी प्रकार के उद्योगों में ऑक्सीजन का इस्तेमाल किया जाता है। ऑक्सीजन प्लांट संचालित करने वाले लोगों का कहना है कि फिलहाल उनकी पहली प्राथमिकता अस्पताल हैं। यानी अस्पतालों में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाई जाए। फिलहाल सिर्फ अस्पतालों में ही ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। तमाम ऑक्सीजन सप्लायरों को भी पहले अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में देहरादून के अस्पतालों में ऑक्सीजन की फिलहाल कमी नहीं है।
यह भी पढ़ें - देहरादून के लिए खतरा..6 सैंपल में मिले कोरोना के 3 नए वेरिएंट, ये है 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home