image: Covid curfew in nainital

ब्रेकिंग: नैनीताल जिले के इन इलाकों में 3 मई तक रहेगा कर्फ्यू, जिलाधिकारी ने दिए आदेश

कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए नैनीताल जिले के इन इलाकों में 3 मई तक लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी हो गए हैं।
Apr 25 2021 8:15PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। इसके साथ ही देहरादून में 3 मई तक लॉकडाउन के आदेश जारी हो गए हैं । देहरादून के बाद नैनीताल जिला सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है । कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि जनपद के हल्द्वानी, लालकुआं, तथा रामनगर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 27 अप्रैल से 3 मई के मध्य नगर निगम हल्द्वानी, नगर पालिका क्षेत्र लालकुआं तथा रामनगर में पूर्ण लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. इस दौरान फल सब्जी की दुकाने, डेयरी, बेकरी, मीट, मछली की दुकाने, राशन की दुकाने, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकाने, पशु चारा की दुकाने सांय 4 बजे तक खुली रहे सकेगी। पेट्रोल पम्प, गैस आपूर्ति तथा दवाई की दुकाने पूरे समय खुली रहेगी। आवश्यक सेवा से जुडे तथा सरकारी वाहनों को केवल डयूटी हेतु आवगमन में छूट होगी।
यह भी पढ़ें - देहरादून में 1 हफ्ते का लॉकडाउन...जानिए क्या खुलेगा और क्या नहीं


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home