उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार..10 जिलों में 163 इलाके सील
प्रदेश के मैदानी जिलों के साथ-साथ अब पहाड़ी जिलों में भी स्थिति बिगड़ने लगी है। पौड़ी, चमोली, टिहरी, चंपावत, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
Apr 26 2021 11:16AM, Writer:Komal Negi
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा है। राज्य सरकार सख्त नियम लागू कर संक्रमण की रफ्तार रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन ये कोशिशें तब तक कामयाब नहीं होंगी, जब तक लोग कोविड की गंभीरता को नहीं समझेंगे। संक्रमण रोकथाम के लिए प्रदेश के 10 जिलों में 163 इलाके सील किए गए हैं। किस जिले में कितने कंटेनमेंट जोन हैं, चलिए जानते हैं। राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 60 इलाके सील हैं। यहां शहर में सुमनपुरी, मोहिनी रोड, दून स्कूल, बंजारावाला, द्वारकापुरी, इंद्रनगर और रेसकोर्स समेत 53 इलाके सील हैं। विकासनगर में होप टाउन गर्ल्स स्कूल और ग्राम शंकरपुर समेत 5 कंटेनमेंट जोन हैं। ऋषिकेश में न्यू जाटव बस्ती और डोईवाला में वार्ड नंबर-13 कंटेनमेंट जोन है
यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: नैनीताल जिले के इन इलाकों में 3 मई तक रहेगा कर्फ्यू, जिलाधिकारी ने दिए आदेश
हरिद्वार के रुड़की में आईआईटी रुड़की कैंपस के 4 क्षेत्रों और पतंजलि योगपीठ समेत 8 इलाके सील हैं। लक्सर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और ग्राम गोरधनपुर सील हैं। नैनीताल में 41 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां हल्द्वानी में नवाबी रोड, कलावती चौराहा, जज फार्म और अमरावती कॉलोनी समेत 34 इलाके सील हैं। नैनीताल में जवाहर नवोदय विद्यालय, आर्यभट्ट वेधशाला और कुमाऊं विश्वविद्यालय के हॉस्टल समेत 5 कंटेनमेंट जोन हैं। रामनगर में भी दो कंटेनमेंट जोन हैं। पौड़ी के श्रीनगर में होटल चंद्रलोक, स्वर्ग आश्रम और परमार्थ निकेतन कंटेनमेंट जोन हैं। यहां ग्राम डूब को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उत्तरकाशी में भी स्थिति बिगड़ रही है। यहां कुल 16 कंटेनमेंट जोन हैं। भटवाड़ी में 4, डुंडा में 2 और जोशियाड़ा में 1 इलाका सील है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में 1 हफ्ते का लॉकडाउन...जानिए क्या खुलेगा और क्या नहीं
बड़कोट में नगर पालिका के तीन वार्ड समेत 9 कंटेनमेंट जोन हैं। ऊधमसिंहनगर जिले में 15 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां किच्छा में वार्ड नंबर एक सील है। रुद्रपुर में मेट्रो पोलिस सिटी के कई इलाकों समेत 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। काशीपुर में रानी पद्मावती कॉलोनी समेत 4 कंटेनमेंट जोन हैं। चंपावत के टनकपुर में ग्राम बोड़ाघाट और रोडवेज कॉलोनी समेत 9 कंटेनमेंट जोन हैं। बनबसा और लोहाघाट में भी 2 इलाके सील हैं। चमोली के गैरसैंण में कुसरानी बिछली सील है। नई टिहरी में शिवालिक कंपनी, सीएचसी कीर्तिनगर समेत 4 कंटेनमेंट जोन हैं। रुद्रप्रयाग में ऊखीमठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस तरह 10 जिलों में 163 इलाके सील हैं। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है।