image: Danya bhuwan joshi murder new video

दन्या हत्याकांड: भुवन जोशी की हत्या से पहले क्या हुआ था? वायरल हुआ नया वीडियो..देखिए

धीरे धीरे इस मामले में कई ऐसे पहलू सामने आ रहे हैं जो दोनों ही तरह से पहाड़ की अस्मिता को छलनी करने वाले हैं। देखिए वीडियो
May 2 2021 6:40PM, Writer:Komal Negi

दन्या के ग्राम आरा सलपड में हुई घटना जिसमें गांव वालों ने एक युवा भुवन जोशी को बुरी तरह से पीट पीट कर मार डाला पहाड़ जैसे शांत इलाके में इस प्रकार की घटना को निश्चित तौर पर सही नही ठहराया जा सकता । लेकिन धीरे धीरे इस मामले में कई ऐसे पहलू सामने आ रहे हैं जो दोनों ही तरह से पहाड़ की अस्मिता को छलनी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। लोग अब कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। लोग ये भी कह रहे हैं कि हत्या करना अक्षम्य अपराध है लेकिन उससे पहले जो हुआ था, वो भी गलत था। वीडियो में दिख रहा है कि उक्त युवक गांव वालों से ही मारपीट करने की बात कहते हैं और सड़क पर और भी 40 लड़के खड़े हैं ये कहकर डराते हैं। हम चाहते हैं कि आप भी ये वीडियो देखिए और तय करें कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है। हम किसी भी रूप में नैतिक हनन का कार्य ना करें और ना ही कानून को हाथ में लें। एक स्वस्थ समाज के लिए कानून का राज होना और कानून का सम्मान करना आवश्यक है। पुलिस प्रसाशन से अपील की भुवन जोशी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में आज 5606 लोग कोरोना पॉजिटिव..71 लोगों की मौत

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home